IND vs WI: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, शिखर धवन की कप्तानी में इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, जानें प्लेइंग 11

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों जीत के रथ पर सवार है। हाल ही में उसने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वनडे क्रिकेट में 2-1 से मात दी हैं। इसके बाद अब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज की सरजमी पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेल रही है। जिसके शुरुआत आज, 22 जुलाई से हो चुकी है।

विंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम देकर शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है। वेस्टइंडीज को आखिरी बार भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत साल 2006 में मिली थी। वेस्टइंडीज हर हाल में भारत को इस सीरीज में मात देना चाहेगी, जबकि शिखर धवन भी अपनी युवा टीम इंडिया के साथ जीत की पूरी तैयारी कर चुके हैं।

वेस्टइंडीज ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करेंं तो वेस्टइंडीज की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

आज के मुकाबले में कप्तान शिखर धवन ने धाकड़ प्लेयर और अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में कई दफा टीम को जीत दिलाने वाले संजू सैमसन को मौका दिया है।

जानिए पिच का हाल

2 199

बात करें, क्विंस पार्क ओवल के मैदान की तो ये पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिये एख बराबर ही है। इस मैदान पर आखरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 2019 में खेला गया था। हालांकि, इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। टीम इंडिया इस मैदान पर कुल 9 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें 8 मैच टीम ने जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

ऐसा है मौसम का हाल

वहीं, मौसम की बात करें तो पोर्ट ऑफ स्पेन में आज तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है। बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है।

इस दौरान यहां 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हालांकि, राहत की बात ये है कि आज के मैच में बारिश का संकट कम है। दोनों टीमों के लिये आज का मैच अहम है। निकोलस पूरन और शिखर धवन दोनो ही चाहेंगे कि वे पहले वनडे में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाये।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: शाई होप, ब्रैंडन किंग, शमाराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, काइल मेयर्स, शेरफेन रदरफोर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, अकील हुसैन, जेडन सील्स।

भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।