10 चौके…3 छक्के की मदद से शिखर धवन ने खेली 97 रन की तूफानी पारी, तोड़ गए 23 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, 22 जुलाई को खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया के टाॅप ऑर्डर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और एक मजबूत स्कोर की तरफ टीम इंडिया को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan ने खेली 97 रन की तूफानी पारी

भारतीय टीम की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो कप्तान शिखर धवन रहे। बतौर ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 99 गेंद पर 97 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले।

हालांकि क्रिकेट फैंस को शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के 18वें शतक का इंतजार था, लेकि ननर्वस नाइंटीज में आउट होने से मैदान में बैठे हुए भारतीय फैन्स का दिल टूट गया।

शिखर धवन ने तोड़ डाला 23 साल पुराना रिकाॅर्ड

shikhar dhawan

भले ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) शतक से चूक गए, लेकिन वह भारत के लिए वनडे में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान भी बन गए हैं। 36 साल और 229 दिन की उम्र में फिफ्टी लगाकर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मोहम्मद अजहरुद्दीन का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। अजहर ने 1999 में 36 साल और 120 दिन की उम्र में फिफ्टी जड़ी थी।

शुभगन गिल के साथ निभाई 119 रनों की पार्टनरशिप

2 204

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अलावा शुभमन गिल ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 64 रनों की शानदार पारी, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। शुभमन गिल ने कप्तान शिखर धवन के साथ मिलकर भारतीय टीम को बेजोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने कमजोर गेंदों का जमकर फायदा उठाया और महज 17.4 ओवर्स में 119 रनों की पार्टनरशिप कर डाली।

श्रेयस अय्यर ने भी बल्ले से दिखाया कमाल

Shreyas Iyer

वहीं भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, लेकिन वो भी 57 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंद पर 13 रन और संजू सैमसन ने 16 गेंद पर 12 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: शाई होप, ब्रैंडन किंग, शमाराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, काइल मेयर्स, शेरफेन रदरफोर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, अकील हुसैन, जेडन सील्स।

भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे