IND vs WI : भारत को जीत के लिए मिला 312 रनों का लक्ष्य, शाई होप ने 100वें वनडे में जड़ा शानदार शतक

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (Team India vs West Indies) के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ओवल के क्वींस पार्क में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की।

वेस्टइंडीज की टीम ने शाई होप के शानदार शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। ऐसे में अब भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी आन पड़ी है क्योंकि टीम इंडिया को जीत के लिए 312 रनों का टारगेट मिला है।

शाई होप ने खेली 115 रन की तूफानी पारी

वेस्टइंडीज की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो शाई होप रहे। शाई होप ने अपने 100वें वनडे मुकाबले में शतक जड़ दिया है।

शाई होप ने चहल की गेंद को छ्क्के के लिए भेजकर यह मुकाम हासिल किया। इस दौरान उन्होंने 125 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और दो छक्का लगाकर शतकीय मुकाम हासिल किया।

3 27

भारत के खिलाफ शाई होप ने 134 गेंद का सामना करके 85 के स्ट्राइक रेट से 115 रन की तूफानी पारी खेली। शाई होप के अलावा काइल मेयर्स ने 23 गेंद पर 39 रन, शमराह बुक्र्स ने 36 गेंद पर 35 रन की पारी खेली। वहीं ब्रैंडन किंग बिना खाता खोले चहल की गेंद पर आउट हो गए।

निकोलस ने खेली कप्तानी पारी

3 26

वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान निकोलस पूरन ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 77 गेंद पर 74 रन की पारी खेलकर अपनी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान दिया। पूरन ने 1 चौका और 6 छक्का भी जड़ा।

शार्दुल ठाकुर ने झटके 3 विकेट

shardul thakur boll

बात अगर टीम इंडिया के गेंदबाजी प्रदर्शन की किया जाए तो वह कुछ खास देखने को नहीं मिला। हालांकि टीम इंडिया की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके। इसके अलावा दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट झटके।

ये रही टीम इंडिया (प्लेइंग इलेवन):

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।

ये रही वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन):

शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमराह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श जूनियर।