IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच आज यानी कि 29 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में मेजबान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर चुकी है।
T20 सीरीज के जरिए रोहित शर्मा टीम में वापसी करेंगे। और उन्हीं की अगुवाई में पहला T20 मुकाबला खेला जाना है। ऐसे मत देखना यह दिलचस्प होगा कि वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराने के बाद भारतीय टीम क्या T20 सीरीज में भी कुछ ऐसा ही करेगी। मगर हम आपको पहले टी-20 मुकाबले संबंधित सारी जानकारियां यहां पर दे रहे हैं।
रोहित शर्मा की अगुवाई में भी वेस्टइंडीज पर भारी पड़ेगी इंडिया
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के साथ ही भारतीय टीम T20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज का सफाया करना चाहेगी। ऐसे में पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम मजबूत रणनीति के साथ उतरकर मेजबानों को धूल चटाने का प्रयास करेगी। गौर करने वाली बात यह है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की मुख्य टीम से विंडीज का पाला पड़ने वाला है।
आपको बताते चलें कि वनडे सीरीज के दौरान रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम से नदारद थे। और ये अब में वापसी कर चुके हैं ऐसे में वेस्टइंडीज की परेशानियां और बढ़ सकती हैं।दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज में मिली हार का बदला चुकता करने की कोशिश करेगी लेकिन उसके लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं दिखाई पड़ रहा है।
आइए जानते हैं पहले टी-20 मुकाबले से संबंधित अहम जानकारियां
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला T20 मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला T20 मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा।
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच कहां पर खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला T20 मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी?
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी।
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला T20 मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर होगी?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला T20 मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग Fan Code Aap पर देखने को मिलेगी।
आपको बताते चलें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से बड़ी जीत हासिल की थी। दोनों देशों के बीच पांच T20 मुकाबलों की सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। दोनों टीमें इस सीरीज को जीतकर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को परखना चाहेंगी। दूसरी तरफ टीम इंडिया एशिया कप से पहले वेस्टइंडीज को T20 सीरीज में मात देकर अपने फैंस को बड़ी सौगात देना चाहेगी।
T20 सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शमराह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडिन स्मिथ, डेवॉन थॉमस और हेडेन वॉल्श जूनियर।