रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने शुक्रवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 68 रनों से मात देकर पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 191 रनों का टारगेट रखा। भारत के लिए इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 44 गेंदों पर 64 रन बनाए। मुकाबले में एक समय भारतीय टीम 138 रनों पर 3 विकेट खोकर संकट में दिख रही, लेकिन मौजूदा समय में फिनिशर के नाम से पहचाने जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रीज पर आकर 19 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेलकर टीम को 190 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
बल्लेबाजों के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई। मेहमान टीम के गेंदबाजों ने एक-एक करके वेस्टइंडीज के 20 ओवर में कुल 8 विकेट चटका डाले। और इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में सिर्फ 122 रन ही बना सकी। ऐसे में उसे 68 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
पिच के बारे में पढ़िए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की प्रतिक्रिया
मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,”पिच को देखते ही हमें पता चल गया था कि बल्लेबाजी मुश्किल होने वाली है। इस पिच पर शुरुआत में शॉट्स खेल पाना आसान नहीं था।
उसी दौरान हमें समझ में आ गया कि जो खिलाड़ी पिच पर जम गए हैं उन्हें जहां तक संभव हो बल्लेबाजी करनी होगी। स्पिनर्स की गेंद पिच पर थोड़ा रुककर आ रही थी। ऑड गेंद को पकड़ पाना थोड़ा मुश्किल था। पिच की प्रकृति ही धीमी थी।”
190 रनों का स्कोर बनाना नहीं था आसान
मुकाबला जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर पाना आसान नहीं था।
उन्होंने कहा, “यहा तक पहुंचना आसान काम नहीं था। जिस अंदाज में हमने मैच की पहली पारी को खत्म किया वो शानदार था। मुझे लगा था कि इस पिच पर 170 से 180 का स्कोर जीत के लिए पर्याप्त होगा। लेकिन हम पिच पर टिके रहे और अपनी क्षमता के अनुरूप बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए पर्याप्त स्कोर से आगे तक पहुंचने में सफल रहे। ”
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया आगे का गेम प्लान
भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 मुकाबले में हराने के बाद अपना आगे का गेमप्लान साझा करते हुए कहा,“बल्लेबाजी के दौरान हम कुछ चीजें मैदान पर करने की कोशिश कर रहे हैं। शुरुआत के छह ओवरों, बीच के ओवरों में इसके अलावा हम मैच को किस तरह खत्म करते हैं ये भी अहम है।
हमने सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग विशेष भूमिकाएं दी हैं जो उन्हें टीम के लिए करनी हैं और आज हमने ये कर दिखाया। हम खेल के तीन पहलुओं में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बात की कोई गारंटी नहीं है ऐसा हर मैच में हो लेकिन हम ऐसा करने की कोशिश कर सकते हैं। इस कोशिश में आप कई बार असफल भी होंगे और वो हमें मंजूर है। “
सबके प्रयास से मिली जीत
आखिर में बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, “कुल मिलाकर टीम का प्रयास अच्छा था और हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे। लेकिन हमें ये समझना होगा कि हम किस तरह की पिच पर खेल रहे हैं। कुछ पिचों पर आप अपनी योजनाओं के अनुरूप आक्रामक रूख नहीं अपना सकेंगे।
ऐसे में आपको अपने कदम पीछे खींचने होंगे और ये समझना होगा कि हम उन ओवरों में कैसे खेल सकते हैं। टीम के युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए हिटमैन ने कहा, इन खिलाड़ियों के पास बहुत कौशल है। वो घर पर तमाम तरह की पिचों पर खेलते हैं। उन्हें केवल अपनी क्षमताओं के अनुरूप प्रदर्शन करना है।”