दुसरे टी-20 मैच में एक बड़े बदलाव के साथ इन ग्यारह खिलाडियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम !

भारतीय टीम ने मजबूत इंग्लैंड की टीम को पहले टी-20 मैच में बड़े ही आसानी से 8 विकेट से हरा दिया था और तीन मैचों की सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली है.

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 6 जुलाई शुक्रवार को खेला जाना है.

आज इसी दुसरे टी-20 मैच के चलते हम आपकों भारतीय टीम की संभावित एकादश के बारे में ही बताएंगे. आपकों बता दें, कि पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने कोटे के 4 ओवर में 45 रन दे दिए थे, इसलिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भुवी की जगह युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मौका दे सकते है.

दीपक चाहर अगर दूसरा टी-20 मैच खेलते है, तो वह भारत के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करेंगे. दीपक चाहर ने इंडिया ए के लिए खेले अपने 6 मैचों में 16 विकेट लिए थे. वह शानदार फॉर्म में चल रहे है.

इस प्रकार हो सकती है दुसरे टी-20 मैच में भारत की संभावित एकादश

रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव