IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे T20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी 20I 6 अगस्त को खेला जाना हैं। भारतीय टीम (Team India) ये मैच जीत सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में Team India की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा आखिरी दो टी20I में खेलने के लिए पूरी तरह स्वस्थ हैं। पिछले मैच में उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। अब रोहित बतौर सलामी बल्लेबाज Team India की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। वह अब अपनी शॉट अच्छे से टाइम कर पा रहें हैं। टीम को उनसे एक बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी।

2. सूर्यकुमार यादव

sky..2

यादव ने शीर्ष क्रम में भी अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। खास तौर पर पिछले मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी से इस बार भी वह रोहित के जोड़ीदार होंगे और एक बेहतरीन पारी खेलना चाहेंगे।

3. संजू सैमसन

sanju samsonwi 1

चौथे मैच में उम्मीद जताई जा रहीं है कि के एल राहुल के विकल्प संजू सैमसन को Team India में जगह मिलेगी। संजू का टी 20I प्रदर्शन भारत के पाई हमेशा से अच्छा रहा है। श्रेयस अय्यर के बदले टीम इनपर भरोसा जाता सकती हैं। देखना होगा कि मौका मिलने पर सैमसन किस तरह से प्रदर्शन करते हैं।

4. हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या हर हाल में टीम का हिस्सा होंगे। उनकी मौजूदगी मध्यक्रम को मजबूती देती हैं। साथ ही वह तेज गति से भी रन बनाने में मदद करते है। इतना ही नहीं वह अब मुख्य गेंदबाज के तौर पर गेंदबाजी कर रहें है और टीम को समय समय पर विकेट दिला रहें हैं।

5. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

ऋषभ पंत के बल्ले से भी हाल में कुछ बेहतरीन शॉट्स आए है। जिस तरह से वह गेंद को टाइम कर रहें हैं। वह टीम के लिए बहुत अहम साबित हो सकते हैं वह किसी भी मौके पर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेलने का दमखम रखते हैं।

6. रविंद्र जडेजा

Ravindra Jadeja

टीम (Team India) के बल्लेबाजी क्रम को गेहराई देने ले लिए जडेजा का मौजूद होना बेहद जरूरी हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कई मौकों पर टीम को एक कम टोटल से बचाया है और सम्मानजनक स्तिथि तक पहुंचाया हैं। साथ ही वह बतौर गेंदबाज और फील्डर भी कारगर हैं।

7. दिनेश कार्तिक

DINESH KARTIK 2344

दिनेश कार्तिक डेथ ओवर में टीम के लिए बहुत अच्छे साबित हो रहें हैं। वह अंत में कुछ अहम रन जोड़ रहे हैं। ऐसे में उनका भी प्लेइंग इलेवन में होना तय हैं। कार्तिक का अनुभव भी प्रेशर सिचुएशन में टीम के लिए काम आयेगा।

8. रविचंद्र अश्विन

ashwin boling

अश्विन की मौजूदगी से टीम के 8वें नंबर के खिलाड़ी तक बल्लेबाजी होगी। जिससे Team India को मजबूती मिलेगी। साथ ही अश्विन एक बेहद चतुर गेंदबाज भी है। वह टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

9. भुवनेश्वर कुमार

bhuvi tr nov3

इस स्विंग गेंदबाज ने बुमराह की गेर मौजूदगी में टीम की पेस अटैक का अच्छे से नेतृत्व किया हैं। वह पावरप्ले में अहम विकेट निकाल रहें है। साथ ही डेथ ओवर में भी टीम के काम आ रहें हैं। वह भी इस मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

10. अर्शदीप सिंह

ARSHDEEP SINGH

इस युवा खिलाड़ी ने हर किसी को प्रभावित किया है। जिस तरह से वह प्रेशर सिचुएशन में गेंदबाजी कर रहें है वह प्रशंसनीय हैं। बुमराह को गेर मौजूदगी में उनका बतौर डेथ ओवर गेंदबाज टीम की प्लेइंग इलेवन में होना तय हैं।

11. कुलदीप यादव

kuldeep yadav..1 1

माना जा रहा हैं कि फ्लोरिडा का ग्राउंड धीमी गति गेंदबाजी के लिए काफी अच्छा है। ऐसे में टीम से एक पेस अटैक कम करके एक स्पिनर को जोड़ा जा सकता हैं। स्पिनर के तौर पर अनुभवी कुलदीप को टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया का सकता हैं।

ये भी पढ़ें- Asia Cup और T20 World Cup के लिए पूर्व दिग्गज ने चुनी भारतीय टीम, जानिए किन खिलाड़ियों को दी जगह