Asia Cup 2022: बुमराह, शमी के बगैर पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की गेंदबाजी क्रम, देखें लिस्ट

भारत (Team India) एशिया कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खेलेगा। भारतीय स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया है। इस स्कायड से कई दिग्गज गेंदबाज बाहर है। इसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल है।

जसप्रीत बुमराह जहां चोटिल है तो वहीं अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को चयनकर्ताओं ने एशिया कप में Team India के स्कायड में मौका नहीं दिया गया है।

ऐसे मेें हम आपको बताएंगे की एशिया कप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बगैर पाकिस्तान के खिलाफ कैसा नज़र आ सकता है Team India का गेंदबाजी क्रम।

1. रविंद्र जडेजा ( ऑल राउंडर )

Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा एक बेहतरीन ऑल राउंडर है। साथ ही स्पिन गेंदबाज विकल्प भी। युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई के साथ वह Team India के तीसरे स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा होंगे।

2. हार्दिक पांड्या ( ऑल राउंडर )

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या टीम के लिए सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर साबित होंगे। वह काफी समय से अपने 4 ओवर का कोटा डाल रहें है। ऐसे में Team India उनके अलावा केवल दो और तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में खिलाएगी।

शायद ये ही कारण है की स्क्वाड में केवल 3 फुल टाइम तेज गेंदबाज को रखा गया हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनके चार ओवर काफी अहम होंगे।

3. भुवनेश्वर कुमार

BHUVI PAN DYAभुवनेश्वर कुमार का ये सीजन बहुत अच्छा गया हैं। उनकी गेंद स्विंग करती हुई नज़र आ रही है। उन्होंने इस साल 17 टी 20I में 20 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी औसत भी 7 से कम की रही।

जसप्रीत बुमराह की गेर मौजूदगी में वह भारत तेज गेंदबाजी क्रम का नेतृत्व करेंगे। उम्मीद है वह पाकिस्तान के खिलाफ भी जल्द विकेट निकालेंगे।

4. अर्शदीप सिंह

arshdeep singh st

अर्शदीप सिंह ने जिस तरह से वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी की सभी उनके कायल हो गए हैं। उन्हें उस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। अर्शदीप एक बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाज है। वह पाकिस्तान के खिलाफ डेथ ओवर में कारगर साबित हो सकते हैं।

5. युजवेंद्र चहल

yuji..1

इस साल चहल Team India के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज है। चहल ने हर मौके पर शानदार गेंदबाजी कर विपक्षी टीम को चौंका दिया हैं। वह भारत की स्पिन गेंदबाजी में पहली पसंद होंगे। भारत को चहल से एक बार फिर इसी तरह की उम्मीद होगी।

6. रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई

वैसे तो अश्विन भी स्क्वाड का हिस्सा है। पर रवि बिश्नोई वेस्टइंडीज के दौरे में उनसे बेहतर नज़र आए। इसी के साथ रवि बिश्नोई एक बेहतरीन फील्डर भी है। उन्होंने इस साल 5 मैच में 11 विकेट अपने नाम किए है। उनकी इकॉनमी भी 8 से कम की रही है।

ये भी पढ़ें- इन 6 भारतीय खिलाड़ियों पर सिलेक्टर्स ने नहीं जताया भरोसा, एशिया कप 2022 खेलने का सपना हुआ चकनाचूर