भारत (Team India) एशिया कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खेलेगा। भारतीय स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया है। इस स्कायड से कई दिग्गज गेंदबाज बाहर है। इसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल है।
जसप्रीत बुमराह जहां चोटिल है तो वहीं अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को चयनकर्ताओं ने एशिया कप में Team India के स्कायड में मौका नहीं दिया गया है।
ऐसे मेें हम आपको बताएंगे की एशिया कप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बगैर पाकिस्तान के खिलाफ कैसा नज़र आ सकता है Team India का गेंदबाजी क्रम।
1. रविंद्र जडेजा ( ऑल राउंडर )
रविंद्र जडेजा एक बेहतरीन ऑल राउंडर है। साथ ही स्पिन गेंदबाज विकल्प भी। युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई के साथ वह Team India के तीसरे स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा होंगे।
2. हार्दिक पांड्या ( ऑल राउंडर )
हार्दिक पांड्या टीम के लिए सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर साबित होंगे। वह काफी समय से अपने 4 ओवर का कोटा डाल रहें है। ऐसे में Team India उनके अलावा केवल दो और तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में खिलाएगी।
शायद ये ही कारण है की स्क्वाड में केवल 3 फुल टाइम तेज गेंदबाज को रखा गया हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनके चार ओवर काफी अहम होंगे।
3. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार का ये सीजन बहुत अच्छा गया हैं। उनकी गेंद स्विंग करती हुई नज़र आ रही है। उन्होंने इस साल 17 टी 20I में 20 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी औसत भी 7 से कम की रही।
जसप्रीत बुमराह की गेर मौजूदगी में वह भारत तेज गेंदबाजी क्रम का नेतृत्व करेंगे। उम्मीद है वह पाकिस्तान के खिलाफ भी जल्द विकेट निकालेंगे।
4. अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह ने जिस तरह से वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी की सभी उनके कायल हो गए हैं। उन्हें उस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। अर्शदीप एक बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाज है। वह पाकिस्तान के खिलाफ डेथ ओवर में कारगर साबित हो सकते हैं।
5. युजवेंद्र चहल
इस साल चहल Team India के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज है। चहल ने हर मौके पर शानदार गेंदबाजी कर विपक्षी टीम को चौंका दिया हैं। वह भारत की स्पिन गेंदबाजी में पहली पसंद होंगे। भारत को चहल से एक बार फिर इसी तरह की उम्मीद होगी।
6. रवि बिश्नोई
वैसे तो अश्विन भी स्क्वाड का हिस्सा है। पर रवि बिश्नोई वेस्टइंडीज के दौरे में उनसे बेहतर नज़र आए। इसी के साथ रवि बिश्नोई एक बेहतरीन फील्डर भी है। उन्होंने इस साल 5 मैच में 11 विकेट अपने नाम किए है। उनकी इकॉनमी भी 8 से कम की रही है।