RCB के लिए खेलने वाले अनकैप्ड ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को आखिरकार टीम इंडिया से अपना पहला कॉल अप मिला हैं। आपको बता दें कि भारत को 18 तारीख से जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है।
ऐसे में भारत को एक झटका उस समय लगा जब इंजरी के वजह से ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर को बाहर किया गया। अब वॉशिंगटन के बदले इस युवा खिलाड़ी को टीम स्क्वाड में जगह मिली हैं। बीसीसीआई द्वारा प्रेस रिलीज के जरिए ये जानकारी दी गई हैं।
JUST IN: #ShahbazAhmed will replace the injured #WashingtonSundar for the ODI series in #ZIM. pic.twitter.com/Ak9BSx44jD
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 16, 2022
वॉशिंगटन को अंतराष्ट्रीय स्तर में अपनी वापसी के लिए करना होगा और लंबा इंतजार
काफी समय से वॉशिंगटन चोट से ही जूझते आ रहें है। ऐसे में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें होने वाली थी पर वह एक बार उससे पहले ही फिर चोटिल हो गए। जिसके चलते उन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी के लिए और लंबा इंतजार करना होगा। वॉशिंगटन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के दौरान चोटिल हुए थे।
आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम में बनाई जगह
शहबाज अहमद जो कि अभी 27 साल के लिए है डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल की टीम का हिस्सा हैं। वहीं आईपीएल में पिछले तीन सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहें हैं। शहबाज ने आईपीएल में बतौर पिंच हिटर खुद को साबित किया। जबकि वह गेंद से भी उपयोगी साबित हुए। ऐसे में। काफी समय से उम्मीद थी कि उन्हें कॉल अप आयेगा और आखिर ऐसा ही हुआ।
शहबाज अहमद के डोमेस्टिक और आईपीएल करियर में आंकड़े
अहमद ने अभी तक 26 लिस्ट A मैच में 662 रन बनाए है और 24 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने 56 टी 20 में 512 रन बनाए है और 39 विकेट अपने नाम किए है। उनके आईपीएल के आंकड़ों की बात करे तो इस साल उन्होंने 11 पारियों में 219 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं। वह टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।