IND vs ZIM 1st ODI: भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम महज 40.3 ओवर खेल कर 189 रन बनाकर हुए पवेलियन लौट गई है। जिंबाब्वे के लिए इस मुकाबले में रेजिस चकाबवा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।
जबकि रिचर्ड ने 34 रनों का योगदान दिया। ब्रैड इवांस ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली। भारत के लिए इस मुकाबले में दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को तीन-तीन विकेट मिले जबकि एक सफलता मोहम्मद सिराज को भी मिली। जबकि पूरे 10 ओवर गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव एक भी सफलता नहीं अर्जित कर सके हैं।
सस्ते में पवेलियन लौटे सिकंदर रजा
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपने बल्ले का दम दिखाने वाले सिकंदर रजा ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में ही अपने घुटने टेक दिए।
सिकंदर रजा ने मेजबान टीम के लिए पहले वनडे मैच में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर एक चौके की बदौलत 70.59 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 12 रन बनाए।उन्हें टीम इंडिया के युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया।
जिंबाब्वे का शीर्ष क्रम बुरी तरह फ्लॉप
Innings Break!
Clinical bowling effort from #TeamIndia as Zimbabwe are all out for 189 in 40.3 overs.
Scorecard – https://t.co/P3fZPWilGM #ZIMvIND pic.twitter.com/UmV6JjFjwT
— BCCI (@BCCI) August 18, 2022
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग का न्यौता पाने वाली मेजबान टीम की शुरुआत काफी खराब रही। शीर्ष क्रम पूरी तरह भारतीय गेंदबाजों के चरणों में नतमस्तक दिखाई पड़ा। जिंबाब्वे क्रिकेट टीम को लंबे अंतराल बाद टीम में वापसी करने वाले दीपक चाहर ने शुरुआती झटके दिए। मेजबान टीम को दो बड़े झटके दे दिए थे।
उन्होंने सबसे पहले इनोसेंट काईया (4) को पवेलियन की राह दिखाई। फिर नौवें ओवर में उन्होंने टी मारूमानी (8) को चलता किया। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए वेसले मधेवेरे को भी चाहर ने अपना शिकार बनाया। जिंबाब्वे का यह खिलाड़ी भी 12 गेंदों का सामना करके 5 रन बनाते हुए पवेलियन लौट गया। जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के शीर्ष चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
70 रनों के अंदर जिंबाब्वे की आधी टीम लौट गई थी पवेलियन (IND vs ZIM 1st ODI)
टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 16 ओवर्स में 66 रन के कुल योग पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे।
जिंबाब्वे क्रिकेट टीम ने पारी की शुरुआत के 10 ओवर में 4 विकेट खो दिए थे। इनमें से 3 विकेट दीपक चाहर ने लिए हैं। दीपक चाहर काफी लंबे अरसे बाद इंटरनेशनल टीम में लौटे हैं और वापसी के बाद अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैं।