IND vs ZIM 3rd ODI: भारत और जिंबाब्वे के बीच सोमवार यानी कि आज 22 अगस्त को तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समयानुसार 12:45 बजे से खेला जाना है।
तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम प्रबंधन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सहित कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को आजमा सकती है। टीम इंडिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका
जिंबाब्वे दौरे पर अब तक बेंच पर बैठे रहने वाले राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को तीसरे एवं अंतिम वनडे मुकाबले में अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। राहुल त्रिपाठी काफी दिनों से भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने की कोशिश में हैं।
उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था। उनके साथ तीसरे वनडे मैच में ऋतुराज गायकवाड को भी शामिल किया जा सकता है। राहुल त्रिपाठी ने साल 2022 के आईपीएल में 13 मैच खेलकर कुल 393 रन बनाए थे।
इस दौरान वह 3 बार नाबाद पवेलियन लौटे थे।आई पी एल 2022 में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 76 रनों का रहा था। राहुल त्रिपाठी को आयरलैंड दौरे पर खेली गई 2 टी-20 मुकाबलों के लिए भी टीम में शामिल किया गया था।
इस गेंदबाज को किया जा सकता है अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल
भारतीय क्रिकेट टीम जिंबाब्वे दौरे पर दो वनडे मुकाबले जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि टीम प्रबंधन अक्षर पटेल, शिखर धवन, ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम देकर कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमा सकती हैं।
अगर ऐसा होता है तो स्पिन गेंदबाज शाहबाज अहमद अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं। शाहबाज अहमद ने आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन (IND vs ZIM 3rd ODI)
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, आवेश खान और मोहम्मद सिराज।