IND vs PAK Asia Cup: एशिया कप में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में मैदान पर होंगी। जैसे-जैसे मुकाबले की तारीखें नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे फैंस की सांसे और तेज हो रही हैं। लोग बड़े ही बेसब्री के साथ इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।
दूसरी तरफ दुबई पहुंचकर टीम इंडिया भी प्रैक्टिस सेशन में एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आ रही है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा को नेट पर बल्लेबाजी करते देखा गया है।
🔊 Sound 🔛#TeamIndia captain @ImRo45 & @imVkohli get into the groove ahead of the first clash against Pakistan.#AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/GNd8imnmM3
— BCCI (@BCCI) August 25, 2022
रोहित और विराट की बल्लेबाजी का एक वीडियो बीसीसीआई की तरफ से जारी किया गया है। इस वीडियो में रोहित और विराट बड़े बड़े शॉट खेलने के बाद ड्राइव खेलते नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में दोनों ही दिग्गज खूब चौके-छक्के की जड़ते हुए नजर आए। बोर्ड ने जो वीडियो शेयर किया है उसके कैप्शन में लिखा है,” टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ पहले संघर्ष से अपने रंग में दिखे।”
ब्रेक के बाद तरोताजा होकर टीम में लौटे हैं कप्तान और पूर्व कप्तान
आपको बताते चलें कि इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के फैंस जीत की दुआ मांग रहे हैं। साथ ही फैंस को इस बात की भी उम्मीद है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला जमकर रन बरसाएंगे।
आपको बता दें कि नहीं कि बोर्ड ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दौरे आराम दिया था और अब इन खिलाड़ियों ने एशिया कप के लिए टीम में वापसी की है तो जाहिर तौर पर यह दोनों खिलाड़ी मानसिक तौर पर मजबूत होकर टीम में लौटे होंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ विराट का बल्ला उगलता है आग (IND vs PAK Asia Cup)
विराट कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) भी पाकिस्तान के खिलाफ ठीक-ठाक प्रदर्शन करते नजर आए हैं।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ सात टी20 मुकाबले खेल कर 77.75 की शानदार एवरेज के साथ 311 रन बना चुके हैं। विराट कोहली वर्तमान में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है लेकिन उम्मीद है कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एशिया कप के मुकाबले में अपनी खोई लए वापस पा लेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित के बल्ले की धार रही है कुंद
भारत के कप्तान रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी खराब रहा है।उन्होंने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ आठ T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल का सात इनिंग्स में सिर्फ 70 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा T20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर रूप में नाबाद 30 रन बना चुके हैं।
T20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा दो बार पाकिस्तान के खिलाफ जीरो पर पवेलियन लौटे हैं।ऐसे में अब जब रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 28 अगस्त को पहला मुकाबला खेलेंगे तो उनका सारा ध्यान पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को दुरुस्त करने पर होगा।