IND vs PAK : रोहित शर्मा के इस एक फैसले ने रखी जीत की नींव, भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात

हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में छक्का मारकर भारत की टीम को उनके चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिलाई। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। दोनो ही ओपनर बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान ने संभल कर शुरुआत करने की कोशिश की लेकिन भारत के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर ने जल्द ही कैप्टन बाबर आज़म को चलता किया। इसके बाद आवेश खान ने फखर जमान का विकेट लेकर टीम को बैकफुट में डाल दिया।

भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी, सभी तेज गेंदबाजों ने लिए विकेट

इसके बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिकार अहमद के बीच 45 रन की एक अच्छी साझेदारी हुई। जिसको भारत के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने तोड़ा। जिसके बाद हार्दिक ने दो और विकेट हासिल किए। हार्दिक के ये ओवर टीम के लिए बड़े उपयोगी रहें।

रही सही कसर भुवनेश्वर और अर्शदीप सिंह ने अंत में पूरी की और पाकिस्तान की पूरी टीम 147 रन पर आउट हो गई। भारत की तरफ से सारे विकेट तेज गेंदबाजों द्वारा लिए गए। भुवनेश्वर ने चार, हार्दिक ने तीन, अर्शदीप ने दो और आवेश खान ने एक विकेट अपने नाम किया।

रोहित शर्मा का रविंद्र जडेजा को नंबर चार पर भेजने का फैसला बना टीम की जीत का कारण

जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारत की टीम की शुरुआत एकदम खराब रही। उनके सलामी बल्लेबाज के एल राहुल गोल्डन डक पर आउट हो गए। जिसके बाद विराट कोहली और रोहित एक बीच एक हल्की लेकिन 49 रन की अहम साझेदारी हुई। पर दोनों का विकेट महज तीन रन के भीतर गिरते ही भारत की टीम एक बार फिर मुश्किल ने नजर आई।विराट कोहली के बल्ले से 35 रन आए।

जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का रविंद्र जडेजा को नंबर चार में भेजने का फैसला टीम के काम आया। जडेजा ने एक तरफ से छोर पकड़े रखा और हार्दिक के साथ एक अच्छी साझेदारी करते टीम को जीत दिलाई। जडेजा अंतिम ओवर में शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए। पर तब तक टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी। रविंद्र जडेजा ने 35 रन बनाए वहीं हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रन बनाए।