IND VS HK: आज भारत और हांग कांग के बीच एशिया कप में मुकाबला है। भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। वहीं हांग कांग अपना पहला मैच खेलेगी। अंतराष्ट्रीय स्तर पर हांग कांग को एक बेहद कमजोर टीम माना जाता है। ऐसे में भारतीय टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी परखना चाहेगी।
भारत अगर ये मैच जीत जाती है तो सुपर चार में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। कल अफगानिस्तान की टीम ने सुपर चार में अपनी जगह पक्की की।
हांगकांग ने जीता टाॅस
Toss Update: Hong Kong have won the toss and they have opted to bowl first against #TeamIndia https://t.co/9txNRez6hL… #INDvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/VpFooHagSa
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो हांगकांग की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।
टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। हार्दिक पांड्या की जगह ऋषभ पंत को मौका मिला।
भारत और हांगकांग आमने – सामने अब तक
भारत और हांगकांग के बीच अब तक 2 वनडे मुकाबलें खेले गए हैं। जबकि दोनों टीमें टी ट्वेन्टी में एक बार भी नहीं भिड़ी हैं। दुबई के मैदान में आज के मुकाबले से पहली बार इंडिया और हांगकांग क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आमने सामने होंगे।
दोनों देशों के बीच खेले गए 2 वनडे मैचों में भारतीय टीम विजेता रही है। आखिरी बार भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप 2022 में ही भिड़ंत हुई थी। जहां पर इंडिया ने हांगकांग को 26 रनों से पराजित किया था।
इन स्टार खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर
A look at #TeamIndia’s playing today. 📌
1 change as Hardik Pandya has been rested and Rishabh Pant replaces him. https://t.co/9txNRez6hL… #INDvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/jLYqBBja3R
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
भारत और हांगकांग के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में सभी फैंस की निगाहें विराट कोहली, पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप हुए केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर रहेंगी। राहुल पिछले मैच में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे जबकि कप्तान रोहित 12 रन बनाकर आउट हुए थे।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया के लिए सर्वाधिक 35 रन बनाए थे। जबकि हांगकांग की टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी कप्तान निजाकत खान , बाबर हयात, यास्मीन मुर्तजा, किनचित शाह और विकेटकीपर खिलाड़ी स्कॉट मैककेनी के कंधों पर होगी।
हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन से बाहर
भारत के बेहतरीन आलराउंडरों में शुमार किए जाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हरफनमौला प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों को आउट करने के साथ 33रनों की नाबाद पारी खेलकर छक्के से टीम इंडिया को जीत दिलाई थी, हालांकि आज उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने अंतिम 11 में मौका नहीं दिया गया है। उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत को अंतिम 11 में जगह दी गई है।
टीम इंडिया प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
हॉन्गकॉन्ग प्लेइंग 11
निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर।