अपने चिर प्रतिद्वंदी पर भारत से पहला मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में हांगकांग को बुरी तरह रौंद कर सुपर 4 में जगह पक्की कर ली है।
मुकाबले में पहले बैटिंग करने वाली पाकिस्तान में हांगकांग के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की पूरी टीम 38 रनों पर बिखर गई। ऐसे में पाकिस्तान की टीम को 155 रनों से बड़ें अंतर से जीत मिली है।
आपको बताते चलें कि श्रीलंका भारत और अफगानिस्तान की टीमें पहले ही सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। पाकिस्तान के सुपर 4 में पहुंचने के बाद फैंस को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। ये मैच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।
Biggest margin of victory for Pakistan in T20Is ✅
Records tumble in Sharjah as Pakistan go through to Super Four 🙌#AsiaCup2022 | #PAKvHK pic.twitter.com/APOHUStKhT
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2022
पाकिस्तान द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम की शुरू से ही हालत पतली थी। हांगकांग का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक को नहीं छू सका। लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग के लिए सर्वाधिक 8 रन कप्तान निजाकत खान ने बनाए। जबकि पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में शादाब खान ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद नवाज को तीन विकेट मिले। जबकि नसीम शाह और शाहनवाज दहानी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
एक बार फिर बाबर आजम ने किया निराश
पाकिस्तान ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। हांगकांग के गेंदबाजों ने मुकाबले की शुरुआत में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें स्पिनर गेंदबाज एहसान खान ने पवेलियन की राह दिखाई।
इन बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को दी मजबूती
बाबर आजम के आउट होने के बाद रिजवान और फखर ने धीरे-धीरे स्कोरबोर्ड चलाए रखा। पाकिस्तान की टीम शुरुआती 10 ओवर में 1 विकेट खोकर सिर्फ 64 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगाए लगा पाई थी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने धीरे-धीरे लय पकड़ी।
इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए 11 में है ओवर में पहला छक्का मोहम्मद रिजवान ने लगाया। मोहम्मद रिजवान ने 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ने के बाद गियर बदला। पाकिस्तान के लिए खुश्दिल शाह ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों पर नाबाद 35 रन कूटे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 गगनचुंबी छक्के भी निकले। हांगकांग के लिए पारी का आखिरी ओवर करने आए एजाज खान के ओवर में कुल 29 रन आए।