Asia Cup 2022: श्रीलंका के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए विराट कोहली, बिखर गई गिल्लियां, देखें वीडियो

एशिया कप 2022 में भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी मंगलवार को सुपर फोर में मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

ऐसे में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आई। टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और पिछले मुकाबले में 60 रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul ) 3 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए।

पहले तीन मुकाबलों में किया था शानदार प्रदर्शन, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ हुए फ्लॉप

हमेशा की तरह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बगैर खाता खोले ही क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर मधुशनाका ने विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट किया।

आपको बताते चलें कि एशिया कप में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है उन्होंने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 35 रनों की पारी खेली थी। दूसरे मैच में हांगकांग के विरुद्ध नाबाद 59 रन बनाए थे। और इसके बाद उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए 60 रन बनाए थे। लेकिन आज के मुकाबले में विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप होकर पवेलियन लौटे।

1 महीने के ब्रेक के बाद सीधे एशिया कप से मैदान पर लौटे हैं विराट कोहली

virat vs pak 4आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी खोई फॉर्म वापस पाने के लिए 1 महीने के ब्रेक पर थे। उन्होंने इस दौरान जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज जैसी टीमों के खिलाफ नहीं खेलें थे।

लेकिन अब जब उन्होंने एशिया कप में वापसी की है तो उन्होंने शुरुआत के तीन मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी की और आज के मुकाबले में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

IND vs SL

गौरतलब है कि आज के मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए अपने आठ विकेट खोकर 174 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा 72 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा तीन विकेट मधुशनाका ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।