शिखर धवन भारतीय टीम की शानदार ओपनर बल्लेबाज है. अपनी शानदार बल्लेबाजी से शिखर धवन भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिला चुके हैं.
शिखर धवन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013, विश्व कप 2015 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
आपको बता दें, कि अगर गौतम गंभीर का क्रिकेट करियर फ्लॉप ना होता, तो शायद भारतीय टीम को शिखर धवन जैसा शानदार ओपनर बल्लेबाज ना मिल पाता.
साल 2013 के दौरान गौतम गंभीर बार-बार फ्लॉप साबित होते जा रहे थे. जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उनके विकल्प के तौर पर शिखर धवन को टीम में जगह दी.
शिखर धवन ने भी चयनकर्ताओं को निराश ना करते हुए शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया और टीम में अपनी जगह पक्की कर ली.
आपको बता दें, कि शिखर धवन ने साल 2010 में ही अपना वनडे डेब्यू कर लिया था, लेकिन उनके करियर को उड़ान गौतम गंभीर के साल 2013 में फ्लॉप होने के बाद मिली. आज शिखर धवन भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है. वह अपने अकेले दम पर भारतीय टीम को मैच जीताने की क्षमता रखते है. शिखर धवन अपने साथी ओपनर रोहित के साथ मिलकर भारतीय टीम को शानदार शुरूआत देते है.