इस साल एशिया कप के फाइनल में जगह न बना पाई भारतीय टीम की T20 World Cup 2022 की तैयारी पर सवाल उठे है। भारतीय टीम को श्रीलंका और पाकिस्तान के हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते वह फाइनल से बाहर हो गई। टीम को एक बार फिर एक नए और बेहतर स्क्वाड के साथ T20 World Cup 2022 में उतरना होगा।
ऐसी नज़र आ सकती है T20 World Cup 2022 के लिए भारत की 15 सदस्यीय भारतीय टीम
1. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा हाल में ही दोबारा फॉर्म में लौटते नज़र आए है उनके बल्ले से एशिया कप में कुछ रन आए है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक भी लगाया। ऐसे में वह भारत के कप्तान और सलामी बल्लेबाज होंगे।
2. शिखर धवन
के एल राहुल फॉर्म से बाहर चल रहे है वह ज्यादा रन नहीं बना पा रहें है। साथ ही जितने भी रन बना रहे है वह हल्की गति से आ रहें है। ऐसे में टीम अपने अनुभवी सलामी बल्लेबाज जिन्होंने इस साल ओडीआई में अच्छा प्रदर्शन किया है, का रुख कर सकती है। इससे पहले भी रोहित और शिखर की जोड़ी ने भारत को कई मैच जीताए हैं।
3. ईशान किशन
ईशान किशन को बतौर दूसरे सलामी बल्लेबाज टीम में रखा जा सकता है। हालांकि उन्हें शायद ही प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिले। अगर रोहित या शिखर चोटिल हो जाते है या फिर उन्हें छोटे मैच में आराम की जरूरत होती है तो वहां ईशान का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
4. विराट कोहली
विराट कोहली के बल्ले से हाल में एशिया कप में दो अर्धशतक आए हैं। वह फॉर्म में भी नजर आ रहें है। चाहे उनका शॉट सिलेक्शन हो या एक्जिक्यूशन वह कमाल कर रहें है। ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए वह भी स्क्वाड का हिस्सा होंगे।
5. श्रेयस अय्यर
इस साल यूं तो श्रेयस को ज्यादा मौके नहीं दिए गए है। पर जितना भी उन्होंने खेला है उन्होंने टी20I में जमकर रन बनाए है। वह भी भारत के मध्यक्रम को मजबूती देने का दम खम रखते है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया जाने वाली T20 World Cup 2022 टीम में उन्हें भी शामिल किया जा सकता हैं।
6. सूर्यकुमार यादव
यादव ग्राउंड के हर और शॉट लगाते है। इस साल वह 190 के भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में रन बना रहें हैं। ऐसे में उनका बीच के ओवरों में टीम में होना बहुत जरूरी है। वह भी टीम स्क्वाड का हिस्सा रहेंगे।
7. हार्दिक पांड्या
पांड्या भी टीम के लिए बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहें है। वह भारत के लिए एक बेहतरीन ऑल राउंडर विकल्प है। वह अंत के ओवर में काफी रन बना सकते हैं साथ ही मिडिल ओवर में विकेट भी निकाल सकते हैं।
8. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक को भारत के लिए फिनिशिंग का रोल दिया गया है। साथ ही वह एक अनुभवी विकेटकीपर भी हैं। ऋषभ के हालिया फॉर्म और विकेटकीपिंग को देखते हुए। साथ ही एक और विकेटकीपिंग विकल्प ईशान किशन के होते हुए शायद टीम दिनेश के साथ जा कर कुछ नया ट्राई करना पसंद करे। वैसे भी ऋषभ और दिनेश के दोनो के टीम में होते हुए प्लेइंग इलेवन में हमेशा केवल एक को मौका दिया जा सकता हैं।
9. दीपक हुड्डा
हुडा ने इस साल टी 20I में अच्छा प्रदर्शन किया है। रविंद्र जडेजा के चोटिल और खेलने में संशय के बाद शायद दीपक पर टीम भरोसा जता सकती है। पर ये भी जरूरी है कि कैप्टन रोहित उनसे बीच में कुछ गेंदबाजी भी करवाए। अगर टीम एक स्पिन ऑल राउंडर के साथ जाना चाहती है तो दीपक पहली पसंद होंगे।
10.भुवनेश्वर कुमार
भुवि ने एशिया कप में डेथ ओवर में तो कुछ खास नहीं किया। पर वह शुरुआत में पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाज है। ऐसे में कप्तान जसप्रीत बुमराह के होते हुए भुवनेश्वर को भी टीम में शामिल कर सकते है। जिससे कुमार शुरुआत के ओवर में टीम को विकेट दिलाए। साथ ही डेथ ओवर की चिंता न करे। क्योंकि वह जिम्मा जसप्रीत बुमराह का रहेगा।
11. जसप्रीत बुमराह
भारत ने एशिया कप में किसी को सबसे ज्यादा याद किया होगा तो वह है जसप्रीत बुमराह। चोटिल जस्सी के न होने से भारत ने डेथ ओवर में खूब रन लुटाए जो उनके हार का कारण बना। जसप्रीत की वर्ल्ड कप स्क्वाड में एक बार फिर टीम में वापसी होगी।
12. हर्षल पटेल
हर्षल पटेल भी एक ऐसे गेंदबाज है जो विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी स्लोअर डिलीवरी से अंतिम के ओवर में ढेर सारे विकेट लिए है। भारत की अंत के ओवर में विकेट लेने की समस्या को वह दूर कर सकते हैं।
13. मोहम्मद शामी
मोहम्मद शामी का अनुभव भी टीम के काफी काम आ सकता है। वह पावर प्ले के अलावा डेथ ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। साथ ही उनके पास ढेर सारा अनुभव है ऐसे में मैनेजमेंट उनपर भरोसा जता सकता हैं।
14. रवि बिश्नोई
इस युवा गेंदबाज ने भी एशिया कप में दिए गए मौके का पूरा फायदा उठा अच्छी गेंदबाजी की है। साथ ही वह एक बेहतरीन फील्डर भी है। बिश्नोई को मैनेजमेंट टी 20I वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड का हिस्सा बना सकती हैं।
15. युजवेंद्र चहल
हाल के सालों में चहल स्पिन गेंदबाजी में भारत की पहली पसंद है। ऐसे में उनका टीम में होना तय हैं। एशिया कप के शुरुआती दो मैच छोड़ दे तो उन्होंने इस साल काफी अच्छी गेंदबाजी की है। साथ ही खूब विकेट भी लिए हैं।