भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच आज यानी कि मंगलवार को मोहाली में खेला जाना है। यह मैच मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टी20 मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार की हो सकती है इस बारे में चर्चाएं जोरों पर हैं।
ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने मोहाली टी20 मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों को उन्होंने जगह दी है।
केएल राहुल और रोहित शर्मा करेंगे पारी का आगाज
भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज Wasim Jaffer ने अपने द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) को सलामी जोड़ी के रूप में चुना है।
दूसरी तरफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को रखा है विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अपनी फॉर्म में लौटते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। जबकि एशिया कप में फ्लॉप रहने वाले रोहित शर्मा और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी खोई लय पाने की कोशिश करेंगे।
मध्यक्रम में टीम को धार देंगे यह बल्लेबाज
Wasim Jaffer ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को नंबर 4 पर और नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या को जगह दी है। यह दोनों खिलाड़ी मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं।
एक तरफ जहां सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ शॉट लगाकर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा ते हैं तो दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से टीम को फायदा पहुंचा रहे हैं। जबकि वसीम जाफर ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को तरजीह न देकर पिछले कुछ समय से फिनिशर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताया है।
Wasim Jaffer की टीम में खेलेंगे दो स्पिनर गेंदबाज
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज Wasim Jaffer ने मोहाली टी20 मुकाबले के लिए टीम में दो स्पिनर गेंदबाजों को जगह दी है। उन्होंने मोहाली की प्लेइंग इलेवन में यजुवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को शामिल किया है।
यजुवेंद्र चहल एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। दूसरी तरफ अक्षर पटेल को वसीम जाफर ने टीम में जगह दी हैं। लेकिन उन्होंने अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है।
बुमराह संभालेंगे गेंदबाजी आक्रमण की कमान
Wasim Jaffer ने पहले टी20 मुकाबले के लिए गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह हर्षल पटेल और भुवनेश्वर को टीम में जगह दी है। बात करें अगर बुमराह और हर्शल पटेल की तो यह दोनों खिलाड़ी हाल ही में चोट से उबर कर टीम में शामिल हुए हैं।
बुमराह के टीम में वापस लौटने से गेंदबाजी आक्रमण को धार मिली है। लेकिन वसीम जाफर ने एक चौंकाने वाला फैसला करते हुए युवा तेज गेंदबाज और डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट अर्शदीप सिंह को मोहाली टी20 मुकाबले से बाहर रखा है।
Wasim Jaffer द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ टीम इंडिया की स्क्वाड -रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, उमेश यादव।