IND vs SA 3rd T20 : मौजूदा समय में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। अब तक की सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें भारतीय टीम को जीत मिली है जबकि मेहमान टीम अभी जीत के इंतजार में है।
ऐसे में अब जब तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी तो दोनों टीमों के जेहन में मुकाबले में जीत हासिल करने की बात चल रही होगी।
तीसरे टी-20 मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा मौसम (weather report)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले आज के मुकाबले में इंदौर में तीसरे टी-20 मुकाबले के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है। लेकिन बारिश होने की आशंका बिल्कुल ना के बराबर है और तापमान भी 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले गए वर्षा से प्रभावित एक मुकाबले को कम करके 8-8 ओवर का खेला गया था। ऐसे में क्रिकेट फैंस यही चाहेंगे कि इंदौर में मुकाबले के दौरान इंद्रदेव का खलल ना पड़े।
इंदौर की पिच पर बल्लेबाजों का देखने को मिलता है तूफान (Pitch Report)
इंदौर की पिच पर टीम इंडिया अब तक सिर्फ दो टी-20 मुकाबले ही खेले हैं। इन मुकाबलों की खास बात यह है कि दोनों मुकाबले श्रीलंका के खिलाफ खेले गए हैं। जिनमें भारतीय टीम को जीत मिली है। ऐसे में आज के मुकाबले में जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती है। इस पिच जमकर रन बरसते हैं।
भारतीय टीम इस मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार शतक की बदौलत एक मुकाबले में 260 रन बना चुकी है। स्थित पर पहली पारी का स्कोर 201 रन है तो वहीं दूसरी इनिंग्स में 158 का औसत स्कोर है। आज के मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी इस बात की पूरी संभावना है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में इसी महीने की 16 तारीख से आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है उससे पहले भारतीय टीम के आखिरी टी-20 मुकाबला होगा। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में दो-दो हाथ करेगी।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज