IND vs SA: टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर फूटा क्रिकेट फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 49 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि भारत 2-1 से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ अपने नाम कर चुका है, लेकिन सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम का प्रदर्शन काफी ज़्यादा निराशाजनक रहा।

49 रनों के बड़ें अंतर से मिली टीम इंडिया को हार

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की तरफ क्विंटन डि कॉक ने 43 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। इसके अलावा राइली रूसोन महज 48 गेंद में 208 के स्ट्राइक रेट से अपना शतक पूरा किया। वहीं टी. स्टब्स ने 18 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए, हालांकि दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने अच्छी पारी खेलने की कोशिश की, लेकिन वो 14 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 4 गेंद पर 1 रन बनाए।

भारत की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो दिनेश कार्तिक रहे, जिन्होंने 21 गेंद पर 46 रन की अहम पारी। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 8 रन और अक्षर पटेल 9 रन, हर्षल पटेल 12 गेंद पर 17 रन और आर अश्विन ने 2 रन बनाए। वहीं दीपक चाहर ने 17 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए।

टीम इंडिया की हार पर क्रिकेट फैंस ने लगा दी क्लास

हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

मैच के बाद भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने कहा, ”एक टीम के रूप में हमने शुरुआत में ही कहा था कि रिजल्ट कुछ भी हो लेकिन हमेशा सुधार की गुंजाइश बनी रहती है। भले ही खेल के तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करें, हम बेहतर होते रहना चाहते हैं।

चिंता का विषय है, हमें अपनी गेंदबाजी पर गौर करना होगा कि पावरप्ले, बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में हमें और क्या विकल्प मिल सकते हैं। हम दो विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ खेल रहे थे। हमें बेठकर सोचा होगा कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं।’

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे T20 में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रोहित शर्मा के नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड