क्रिस गेल: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन आगामी 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होना है। इस टूर्नामेंट के लिए कुछ टीमें ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है जबकि कुछ टीम अभी ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारियों में है। इसी बीच यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर कैरीबियन क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है।
उन्होंने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर अपनी भविष्यवाणी करते हुए उन दो टीमों के नाम गिनाए हैं जो इस टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंच सकते हैं। उन्होंने एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान 2 टीमों के नाम गिनाए हैं। क्रिस गेल का मानना है कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज पहुंच सकती है।
आपको बताते चलें कि क्रिस गेल ने विश्व कप के फाइनल में खेलने के दावेदारों को लेकर भारत का नाम भी लिया मगर उन्होंने साथ में यह भी कहा कि भारत से कहीं अधिक दावेदारी वेस्टइंडीज की मौजूद है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने के दावे को भी खारिज किया है। उनका साफ तौर पर मानना है कि पाकिस्तान इस बार के फाइनल में जगह नहीं बना पाएगी।
सीधे तौर पर राउंड 12 के लिए नहीं क्वालीफाई कर सकी है वेस्टइंडीज
कैरीबियन धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल ने अपने बयान में कहा कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में आंद्रे रसेल, ब्रावो और कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी नहीं है मगर वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट की अन्य टीमों को शिकस्त देने का माद्दा रखती है।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे वनडे में बने 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, शिखर धवन ने किया कमाल तो कुलदीप यादव ने रचा इतिहास
वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट में 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत करेंगी। आपको बताते चलें कि पहले राउंड में शीर्ष 2 में रहने वाली टीमों को सुपर 12 राउंड में शामिल होने का अवसर मिलेगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस बार सुपर 12 के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।
क्रिस गेल की मौजूदगी में विश्व कप जीत चुकी है वेस्टइंडीज
क्रिस गेल साल 2012 और साल 2016 में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में शामिल रहे हैं। क्रिस गेल टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं। T20 वर्ल्ड कप में क्रिस गेल के नाम पर कुल 965 रन हैं।
वहीं अगर बात करें T20 क्रिकेट के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की तो इस मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahila jaivardhan) टॉप पर हैं। उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 1016 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के 2-1 से ODI सीरीज जीत के 3 बड़े कारण, आखिरी सबसे अहम