India vs South Africa 3rd ODI : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया सीरीज का तीसरा एवं आखिरी वनडे मुकाबला भारत में 7 विकेट से अपने नाम किया है। तीसरा मैच जीतने के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली। इससे पहले टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में 2-1 से जीती थी।
तीसरे वनडे मुकाबले में 49 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने मुकाबले के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर से अभी से काफी उत्साहित हैं।
शुभमन गिल ने खेली 49 रनों की शानदार पारी
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद अब तीसरे मैच में 49 रनों की पारी खेलने में सफल हुए हैं।
उन्होंने दिल्ली के मुकाबले में 57 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की बदौलत 49 रन बनाए हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के लुंगी नगिडी (Lungi Ngidi) ने एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन की राह दिखाई।
ये भी पढें- IND vs SA: शिखर धवन के इस एक फैसले ने निकाली साउथ अफ्रीका की हवा, भारत ने 7 विकेट से हरा 2-1 से जीता सीरीज
पहला मैच हारकर वापसी करना रहा शानदार
तीसरे वनडे मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल ने मुकाबले के बाद कहा,” जिस तरह से मैं आउट हुआ उससे काफी निराश हूं, लेकिन सीरीज में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। सीरीज की शुरुआत में हम जिस तरह से पहला मैच हारकार पिछड़ गए थे, फिर जिस तरह से वापसी करके सीरीज जीती है। वह जबरदस्त था।
अपनी बात को जारी रखते हुए शुभमन गिल ने आगे कहा कि, इस सीरीज में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारे लिए वास्तव में सुखद श्रृंखला रही। मेरे सहित कई युवा खिलाड़ी थे। जिस तरह से हम वापस आए, वह शानदार रहा। बात सिर्फ खुद को व्यक्त करने और प्रक्रिया पर भरोसा करने के लिए थी। कोई फर्क नहीं पड़ता कि रिजल्ट क्या है।”
गौरतलब है कि सीरीज के पिछले दोनों मुकाबलों में नाकाम रहे थे। लेकिन अब जब उन्होंने सीरीज के आखिरी मुकाबले में 49 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई है तब उनका उत्साह देखने लायक है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में सबसे पहले टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी और अब वनडे में भी 2 -1 से हरा दिया है।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे वनडे में बने 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, शिखर धवन ने किया कमाल तो कुलदीप यादव ने रचा इतिहास