“मैं खुश हूं..”,सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी के BCCI अध्यक्ष बनने पर रवि शास्त्री ने दिया पहला रिएक्शन

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए पहुंच चुकी है। दूसरी तरफ भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी (Roger Binny) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई (BCCI) की कमान मिलने वाली है। उन्हें सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) की जगह पर अध्यक्ष बनाया जाएगा।

ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने रोजर बिन्नी को बीसीसीआई अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रोजर बिन्नी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रह चुके हैं और उनके अध्यक्ष बनने से भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव होने की संभावनाओं को बल मिलेगा।

पद पर बने रहने के इच्छुक थे सौरव गांगुली

आपको बताते चलें कि साल 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भर दिया है और अब भी सौरव गांगुली की जगह पर नए बीसीसीआई अध्यक्ष बनेंगे।

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहते थे। अब उन्हें निराशा हाथ लगी है। कहा यह भी जा रहा है कि सौरव गांगुली को आईपीएल का चेयरमैन पद का ऑफर दिया जा रहा था लेकिन उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया। सौरव गांगुली दूसरी बार बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने की ख्वाहिश जता चुके थे।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे वनडे में बने 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, शिखर धवन ने किया कमाल तो कुलदीप यादव ने रचा इतिहास

रवि शास्त्री को इसलिए है रोजर बिन्नी के BCCI अध्यक्ष बनने की ज्यादा खुशी

रवि शास्त्री ने रोजर बिन्नी के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक विश्व कप विजेता खिलाड़ी बीसीसीआई की कमान संभालने जा रहा है। उन्होंने कहा,”मैं बहुत खुश हूं क्योंकि पहली बार इतिहास में कोई वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी बीसीसीआई का प्रेसिडेंट बनने जा रहा है। उनकी क्षमता के ऊपर कोई शक ही नहीं है। अगर आप उनके कैरेक्टर और उनकी ईमानदारी को देखें तो उस पर कोई सवाल ही नहीं है।

वो भारत के लिए वर्ल्ड कप जीत चुके हैं और बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनने के लिए जो योग्यताएं चाहिए वो सब उनके पास हैं। वो खुद एक क्रिकेटर रहे हैं और इसीलिए सुनिश्चित करेंगे कि क्रिकेटर्स के हितों का ध्यान रखा जाए। खासकर डोमेस्टिक क्रिकेट पर उन्हें काफी ध्यान देना होगा। उस पर काफी काम किया जा चुका है लेकिन अभी और करना बाकी है।”

गौरतलब है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की सर जमी पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए पहुंच चुकी। और भारत में नए बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किए जा रहे हैं। रोजर बिन्नी अपना नामांकन कर चुके हैं ऐसे भी उन का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय है।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की वजह से चयनकर्ताओं ने कर दिया था टीम इंडिया से बाहर, अब ठोकी तूफानी फिफ्टी और झटके 6 विकेट