Saurav Ganguly की बीसीसीआई के मौजूदा प्रेसिडेंट से विदाई लगभग तय है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Saurav Ganguly को अब एक और कार्यकाल नहीं मिलने जा रहा है। उनकी जगह भारत के पूर्व क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी अगले प्रमुख बनने के लिए तैयार हैं। वो अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली की जगह लेंगे।
बीसीसीआई के करीबी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि Saurav Ganguly को आईपीएल अध्यक्ष की भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
बताया जा रहा है कि भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी (Roger Binny) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई (BCCI) की कमान मिलने वाली है।
सौरव गांगुली ने दी प्रतिक्रिया
वहीं अब Saurav Ganguly ने इस पूरे प्रकरण को लेकर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि “जीवन में हमेशा खुद पर ही विश्वास करना जरूरी होता है। यहां हर किसी की परीक्षा होती है, हर कोई पुरस्कृत होता है, हर कोई खारिज हो जाता है, यही जीवन का चक्र है। जो चीज स्थिर रहती है, वह है आपकी क्षमता पर विश्वास, जो आपको उस चक्र से बाहर निकालती है।”
ये भी पढ़ें- KL राहुल की धीमी बल्लेबाजी, कोहली का न खेलना..ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम से भारत को मिली हार की बनी ये 3 वजह
आप हमेशा प्रशासक नहीं बने रह सकते
अपनी बात को जारी रखते हुए Saurav Ganguly ने कहा, “मैं 5 साल के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष था और 3 साल के लिए BCCI के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। कार्यकाल समाप्त होने के बाद, आपको जाना होगा। आप हमेशा प्रशासक नहीं बने रह सकते हैं। एक खिलाड़ी और प्रशासक के रूप में सिक्के के दोनों पहलुओं को देखकर बहुत अच्छा लगा।”
एक दिन में सचिन तेंदुलकर नहीं बनते हैं
50 साल के Saurav Ganguly ने आगे बताया, “हर किसी को अरसे समय तक बने रहने के लिए कुछ स्टेप लेने होते हैं। आप एक दिन में सचिन तेंदुलकर नहीं बनते हैं। आप एक दिन में नरेंद्र मोदी नहीं बन जाते। आपने इसे इतना सफल बनाने के लिए क्या किया। हम सभी अंत देखते हैं।”
रोजर बिन्नी के BCCI अध्यक्ष बनने पर रवि शास्त्री ने दिया रिएक्शन
वहीं इसी बीच रवि शास्त्री ने रोजर बिन्नी के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक विश्व कप विजेता खिलाड़ी बीसीसीआई की कमान संभालने जा रहा है।
उन्होंने कहा,”मैं बहुत खुश हूं क्योंकि पहली बार इतिहास में कोई वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी बीसीसीआई का प्रेसिडेंट बनने जा रहा है। उनकी क्षमता के ऊपर कोई शक ही नहीं है। अगर आप उनके कैरेक्टर और उनकी ईमानदारी को देखें तो उस पर कोई सवाल ही नहीं है।”
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में रविचंद्रन अश्विन का बरपा कहर, 1 ओवर में झटके 3 विकेट; हर्षल ने भी मचाया धमाल