“रोहित शर्मा मुझसे बड़े हैं..”, T20 World Cup से पहले बाबर आजम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

T20 World Cup 2022: क्रिकेट के मैदान में जब दो चिर- प्रतिद्वंदी यानी कि भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने- सामने होती है तो दोनों देशों के खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट फैंस के अंदर एक अजीब तरह की बेचैनी होती है। भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है।

मीडिया से लेकर पूर्व दिग्गजों के बीच चर्चाओं का दौर होता है। लेकिन इन सब बातों के बावजूद भी दोनों टीमों के खिलाड़ी मुकाबले के दौरान या फिर जब भी मिलते हैं तो हंसते हुए दिखाई देते हैं, आखिर ऐसा क्यों है? इन सारे सवालों का जवाब भारत और पाकिस्तान के कप्तानों ने मजेदार अंदाज में दिया है।

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों के बीच क्या बातचीत होती है इस बारे में जानने के लिए फैंस हमेशा लालायित रहते हैं। लोग सोचते हैं क्या दोनों टीमों के खिलाड़ी मुकाबले को लेकर या फिर स्ट्रैटेजी को लेकर बात करते? या सिर्फ एक दूसरे से हंसी मजाक तक ही सीमित रहते हैं?

टूर्नामेंट के आगाज से पहले सभी टीमों के कप्तानों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस (T20 World Cup)

आर्टिकल में ऊपर दिए गए सवालों के जवाब भारत और पाकिस्तान के कप्तानों ने दिए हैं। 16 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरूआत होनी है। ऐसे में टूर्नामेंट की शुरुआत से 1 दिन पहले प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जहां पर सभी टीमों के कप्तानों ने शिरकत की और पाकिस्तान के बाबर आजम और भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बेबाक के अंदाज में सवालों के जवाब दिए।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कही यह बात (T20 World Cup)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि, “जब भी हम टीम इंडिया के खिलाड़ी या फिर रोहित शर्मा से मिलते हैं तो उनसे कुछ नया सीखने का प्रयास करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हम काबिले से जुड़ी कोई भी बात नहीं करते हैं एक दूसरे का हालचाल पूछते हैं और मौज मस्ती करते हैं।”

पढ़िए बाबर और रोहित की प्रतिक्रिया (T20 World Cup)

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने जवाब देते हुए कहा,” रोहित शर्मा मुझसे बड़े हैं और मैं कोशिश करता हूं जितना हो सके इनसे एक्सपीरियंस लूं। क्योंकि इतना खेला है। जितना सीखेंगे उतना हमारे लिए अच्छा है।”

बाबर आजम के बाद रोहित शर्मा ने बोलते हुए कहा,” जी ऐसा है,हम जब भी मिलते हैं दवा वाली कोई बात नहीं होती है एशिया कप में मिले अभी मिले और जब भी मिलते हैं यही बात होती है कि घर में क्या हाल-चाल है, फैमिली कैसी है। बस इसी चीज को लेकर बात करते हैं। जब भी मिलते हैं तब यही सब बात होती है। हमारी पिछली पीढ़ी में खेले हुए लोगों ने भी हमें यही बताया है कि लाइफ कैसी है कौन सी नई गाड़ी खरीदी है कौन सी गाड़ी खरीदने वाले हो।”

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया और पाकिस्तान की स्क्वायड इस प्रकार हैं :-

टीम इंडिया: – रोहित शर्मा (कप्तान ),के एल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

रिजर्व खिलाड़ी :- श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर।

पाकिस्तान :- बाबर आजम( कप्तान) शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हैरिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुश्दिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और फखर जमा।

पाकिस्तान के रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट :– मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी।

ये भी पढ़ें- IND vs WA-XI: दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत फेल