IND vs PAK, T20 WC : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान

IND vs PAK: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज़ 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर हो चुका है। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब T20 वर्ल्ड कप के दौरान सभी टीमों के कप्तान ने एक साथ प्रेस वार्ता की है।

भारत से इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हिस्सा लिया, जबकि पाकिस्तान से बाबर आजम (Babar Azam) इसमें शामिल हुए।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 अक्टूबर को होना है। ऐसे में निश्चित तौर पर इस प्रेस वार्ता में दोनों टीमों के कप्तानों से सवाल बनते थे। एक सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को टेंशन दे दी।

आपको बताते चलें कि सवाल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से हुआ था मगर वह सिर्फ अपनी टीम के प्लेयरों की स्ट्रैंथ पर ही बात कर रहे थे। मगर जब रोहित शर्मा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस तरह से रिजेक्ट किया जैसे कि उन्हें किसी भी बात की कोई चिंता ही नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान के माथे पर चिंता की लकीरें स्वभाविक तौर पर खिंच गई हैं।

रोहित शर्मा ने दिया एकदम कूल जवाब

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों के जवाब देते हुए कहा,”हम जानते हैं और यह बात अच्छे से समझते भी हैं कि पाकिस्तान से मुकाबला हमारे लिए बड़ा है। इसका यह मतलब नहीं कि हम हर वक्त उसी की बात करें।

भारत पाकिस्तान की टीम इससे पहले एशिया कप में एक-दूसरे के सामने। लेकिन, हम डरते हैं तो जरूरी नहीं कि खिलाड़ियों के बीच बस क्रिकेट की ही बातें हो।

ये भी पढ़ें- IND vs WA-XI: दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत फेल

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एशिया कप के दौरान एक-दूसरे के परिवार और जीवन शैली के बारे में भी चर्चा की थी। हमने बात की थी कि किसके पास कौन सी कार है? और कौन सा खिलाड़ी कौन सी कार लेने वाला है।”

रोहित शर्मा ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि ऐसा सिर्फ हम नहीं बल्कि हम से पहले भी जो भारत और पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं और हमारे सीनियर हैं वह भी ऐसे ही बातें किया करते थे।”

इस तरह की चिंता कर रहे होंगे बाबर आजम!

आपको बताते चलें कि जिस तरह से रोहित शर्मा ने कूल होकर पत्रकारों के सवालों के जवाब दे उससे यह साफ हो गया है कि इसका सीधा असर पाकिस्तान के बाबर आजम पर होगा क्योंकि वह सोच रहे होंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच इतना बड़ा मुकाबला है और कप्तान रोहित शर्मा बिल्कुल टेंशन नहीं ले रहे हैं। जबकि बाबर आजम ने पत्रकारों के सवाल लेते हुए कहा अपनी टीम के खिलाड़ियों की सराहना ही की थी।

गौरतलब है भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को महा मुकाबला होना है। इससे पहले दोनों टीमें एशिया कप में दो बार भिड़ चुकी हैं। जिसमें पहले मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली थी जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था। अब देखने वाली बात यह होगी कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में किसे सफलता मिलती है।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को खेलने हैं दो अभ्यास मैच, देखें पूरा शेड्यूल