IND vs AUS Warm Up Match: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs AUS Warm Up Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में आज वार्म अप मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते दिखेगी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर, मैथ्यू वेड, जोश हेजलवुड और एडम जंपा नहीं खेलेंगे।

आज खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में बड़े नाम शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 की विजेता टीम है ऐसे में इस बार के टूर्नामेंट में भी ये टीम शानदार प्रदर्शन करके अपने खिताब की रक्षा करना चाहेगी।

विराट से होंगी शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद

भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करेगी ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की आस लगाए होंगे।
आपको बताते चलें कि विराट कोहली पिछले कुछ दिनों पहले खेले गए एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फॉर्म में लौट आए हैं उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक भी लगाया था।

ऑस्ट्रेलिया में अब तक दो अनऑफिशियल प्रेक्टिस मुकाबले खेल चुकी है टीम इंडिया

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत से रवाना हुई थी और यहां पर तब से लेकर अब तक टीम इंडिया दो अनऑफिशियल प्रैक्टिस मुकाबले खेल चुकी है। जिनमें से उसे एक में हार और एक में जीत मिली है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे मुकाबले में भारत को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

वार्म अप मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है (IND vs AUS Warm Up Match)

भारतीय स्क्वॉड (11 बैटिंग, 11 फील्डिंग):

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):

एरॉन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन।

बेंच पर: मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड

ये भी पढ़ें- IND vs WA-XI: दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत फेल