भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बीते 17 अक्टूबर को वार्म-अप मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से रोमांचक मात दी है।
मुकाबले में 186 रन का स्कोर बनाने वाली टीम इंडिया एक समय दबाव में आ गई थी और ऑस्ट्रेलिया की टीम आराम से जीत की ओर अग्रसर थी। लेकिन भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 1 ओवर में मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया। ब्रिसबेन में खेले गए इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने एक ओवर में ही 3 विकेट निकालने का कारनामा किया।
टीम इंडिया ने 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता वार्म अप मुकाबला
टीम इंडिया ने अपने पहले warm-up मुकाबले में मेजबान आस्ट्रेलिया को 6 रनों से शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद टीम इंडिया ने कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 186 रन लगाने में कामयाब रही थी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 19 ओवर तक 6 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 176 रन लगा लिए थे। लेकिन आखिरी ओवर में Mohammad Shami ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए शुरुआत की 2 गेंदों पर 4 रन देने के बाद आखिरी की 4 गेंदों पर 4 विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलिया की टीम को पस्त कर दिया।
लंबे अरसे बाद मैदान पर उतरने के बाद शमी ने फैंस को बोला शुक्रिया
Thank you everyone for your love and support. The hard work is paying off. Just feels great to be back on the field, playing for #TeamIndia. Onwards and upwards.#mdshami11 pic.twitter.com/xmLNOKDSZ7
— Mohammad Shami (@MdShami11) October 17, 2022
आपको बताते चलें कि भारत के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए warm-up मुकाबले में काफी दिनों बाद मैदान पर उतरने वाले Mohammed Shami को सिर्फ एक ही गेंदबाजी करने दी। ऐसे में मोहम्मद शमी ने अपने इसी ओर से मुकाबले में हार और जीत का फैसला कर दिया।
मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले Mohammad Shami ने मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,”प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। मेहनत रंग ला रही है। मैदान पर वापस आना और टीम इंडिया के लिए खेलना बहुत अच्छा लग रहा है। उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।”
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारत के चोटिल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) की जगह पर मोहम्मद शमी को स्क्वाड में शामिल किया है। मोहम्मद शमी पिछले 1 वर्ष से T20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं। उन्हें साल 2021 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भी टीम में शामिल किया गया था।
ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्यों दिया आखिरी ओवर? Rohit Sharma ने बताई वजह