भारतीय टीम इन दिनों टी-20 फॉर्मेट में लय में नजर आ रही है। पिछले दिनों टीम इंडिया (Team India) ने घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों को हराया है।
ऐसे में जब भारतीय टीम कल के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबले के लिए मैदान पर होगी तो उसके जीवन में हर हाल में जीत दर्ज करने का सवाल कौंध रहा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम को पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
इस मुकाबले का हर कोई बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहा है। मैच से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पत्रकारों के सवालों के खुलकर जवाब दिए। प्रेस वार्ता के दौरान (Rohit Sharma) ने हालांकि एक बात पर अपनी निराशा भी जाहिर की है।
हर हाल में मिलेंगे अवसर लेकिन…
भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने कहा टीम इंडिया बीते 9 सालों से कोई भी आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है। यह बात काफी निराशाजनक है। साथ ही रोहित शर्मा ने कहा कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है।
लेकिन यहां पर हमारे लिए एक चुनौती जरूर है कि हम यहां पर कैसे अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब। आपको अवसर मिलेंगे मगर आपको उन्हें सफलता में बदलना होगा।
एशिया कप 2023 को लेकर ऐसी है रोहित की प्रतिक्रिया
हाल ही में आगामी वर्ष यानी कि साल 2023 में पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप को लेकर काफी विवाद हुआ है। इस प्रकरण पर रोहित शर्मा ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा है कि मेरा पूरा फोकस T20 वर्ल्ड कप पर है। यह हमारे लिए सबसे पहले है।
बाद में क्या होगा इसके बारे में बाद में सोचा जाएगा, अभी हम इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। और इसके बारे में सोचने का कोई फायदा भी नहीं है। इन सब मुद्दों पर निर्णय करने के लिए बीसीसीआई है। हम केवल कल यानी कि 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर सोच रहे हैं।
फूंक-फूंककर रखेंगे कदम
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले 9 सालों से आईसीसी की कोई भी टूर्नामेंट ना जितना हमारे लिए चुनौती है। इसलिए हम निराश भी हैं। मगर टूर्नामेंट हमें सुधार करने का मौका दे रहा है। हमारा पूरा ध्यान पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले पर हैं और हम 1-1 मुकाबले के हिसाब से ही आगे बढ़ने की सोचेंगे।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान से मुकाबले के लिए Gautam Gambhir ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, दिनेश कार्तिक को किया बाहर