विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर ऐसे पलटा मैच और पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया जीत

India vs Pakistan Live : आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 चरण में भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर जीत के लिए जरूरी 1 रन बनाकर पाकिस्तान को 4 विकेट से परास्त किया है। भारत के लिए इस मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 53 गेंदों पर छह चौके और 4 छक्के लगाकर 82 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाते शानदार योगदान दिया। उन्होंने पहले गेंदबाजी में तीन विकेट हासिल किए और फिर उन्होंने बल्ले से टीम के लिए 35 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़कर 40 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में मोहम्मद नवाज और हैरिस रऊफ को दो-दो विकेट मिले।

सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे भारतीय ओपनर

पाकिस्तान द्वारा मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही टीम ने पहले विकेट के रूप में केएन Rahul (4) का विकेट 7 रनों के कुल योग पर गंवाया। जबकि कप्तान रोहित शर्मा भी 4 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। केएल राहुल को नसीम साह ने पवेलियन की राह दिखाई। वहीं रोहित शर्मा हैरिस का शिकार बनकर पवेलियन लौटे।

कोहली और हार्दिक ने किया शानदार प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए इस मुकाबले में विराट कोहली ने 53 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाकर नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि हार्दिक पांड्या ने 40 रन बनाने के साथ ही पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा

हैरिस रऊफ को मिली 2 सफलताएं

भारत के खिलाफ पाकिस्तान के हैरिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने नौ की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए। इस गेंदबाज ने सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा को आउट किया।

इन बल्लेबाजों के दम पर पाकिस्तान ने बनाया था 159 का स्कोर

भारत के खिलाफ पाकिस्तान के चौथे नंबर के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने शीर्षक्रम के फ्लॉप होने के बाद 34 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाकर 51 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि शान मसूद ने 42 गेंदों पर पांच चौके लगाकर 52 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों की पारियों के बलबूते पाकिस्तान की टीम भारत को मुकाबले में 160 रनों का लक्ष्य दे सकी थी। जिसे टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।