India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए महा मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया।
हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) नाखुश नजर आए। उन्होंने मुकाबले में आखिर तक बने रहने के लिए अपने गेंदबाजों की तारीफ की। साथ ही उन्होंने जीत का श्रेय है भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को दिया।
हमारे गेंदबाजों ने की अच्छी गेंदबाजी, कोहली और पांडेय को जाता है जीत का श्रेय
Etched in history 📸#T20WorldCup #INDvPAK pic.twitter.com/mNS9t6NU0T
— ICC (@ICC) October 23, 2022
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा,”हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। सारा श्रेय कोहली और पंड्या को। नई गेंद के साथ यह आसान नहीं था। हमने 10 ओवर के बाद पार्टनरशिप की। हमारे पास मौका था।
हमने अपनी योजनाओं पर टिके रहने की कोशिश की, लेकिन इसका श्रेय विराट कोहली को जाता है। बीच में हमने फैसला किया कि हमें एक विकेट चाहिए और स्पिनर को वापस पकड़ लिया। हमारे पास बहुत सारी सकारात्मकताएँ थीं।”
इफ्तिखार की तारीफ में कही ये बात
कप्तान बाबर आजम ने कहा,” इफ्तिखार जिस तरह खेले और शान जिस तरह खेले। भारतीय प्रशंसकों ने मियांदाद को 80 के दशक के अंत में एक छक्के के साथ खत्म करते हुए सुना है। फिर अफरीदी ने 2014 में भी ऐसा ही किया था। लेकिन एक करीब जीत में पीछे रहते हुए, कोहली और पांड्या कुछ असाधारण करने में कामयाब रहे।”
विराट कोहली के बांधे तारीफों के पूल
बाबर आजम ने आगे कहा कि, ‘विराट कोहली ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखलाया। यह करीबी मुकाबला था और दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद लिया। पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबला हमेशा अतिरिक्त दबाव होता है और आप जितनी जल्दी इस से बाहर निकलते हैं उतना बेहतर होता है, इसलिए तो वह बड़े खिलाड़ी हैं। उस पर दबाव था लेकिन उसने इससे उबर कर पारी को संवारा। उन्होंने जिस तरह से साझेदारी निभाई वह मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा।’
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में चार विकेट से हराकर पिछले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली करारी हार का बदला ले लिया है। पिछले साल भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। अब रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी है।
हम सब हारे हैं…
“We win as one and lose as one!”
Listen what Matthew Hayden, Babar Azam and Saqlain Mushtaq told their players following a heartbreaking loss in Melbourne.#T20WorldCup | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/suxGf34YSe
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 23, 2022
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के खिलाफ हार झेलने के बाद कप्तान बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों की क्लास ली इस दौरान बाबर आजम ने कहा, ‘बहुत अच्छा मैच हुआ। हमने एफर्ट की, हालांकि कुछ गलतियां हुईं। उनसे हमें सीख लेनी चाहिए।
अभी कई बड़े मैच पड़े हैं। मैं फिर बोलूंगा कि किसी एक बंदे की वजह से नहीं हारे हैं। हम सब हारे हैं। किसी पर उंगली नहीं उठानी हैं। बतौर टीम आज हार हुई है।थोड़ी-थोड़ी गलतियां हो रही हैं। उनमें सुधार करना है बतौर टीम।”
ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो हार्दिक पांड्या ने किया कमाल