T20 World Cup Points Table: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) ने रोमांचक जीत दर्ज की है। पाकिस्तान को 4 विकेट से धूल चटाने के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है।
अब पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद भारतीय टीम सुपर 12 चरण में अंक तालिका में अपना खाता भी खोल चुकी है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने वाली टीम ने बड़े ही रोमांचक अंदाज में पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा किया।
भारतीय टीम का पाकिस्तान द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं था। टीम के शुरुआती विकेट गिरने के बाद विराट कोहली एक छोर पर डटे रहे और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। जिसके दम पर भारतीय टीम मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने में सफल हुई।
पाकिस्तान को हराने के साथ ही टीम इंडिया ग्रुप- टू की अंक तालिका (T20 World Cup Points Table) में टॉप पर है। दूसरी तरफ ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड की टीम शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराया था।
भारत से हारने के बाद ग्रुप- टू में सबसे निचले पायदान पर हैं पाकिस्तान
Points table of Group 2 in Super 12s in this T20 World Cup 2022. pic.twitter.com/k4Y6IYzyo1
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 24, 2022
आपको बताते चलें टीम इंडिया से 4 विकेट से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ग्रुप टू की अंक तालिका (T20 World Cup Points Table) में सबसे निचले यानी कि छठे स्थान पर है।
दूसरी तरफ ग्रुप ए में सबसे ऊपर न्यूजीलैंड की टीम है दूसरे नंबर पर श्रीलंका और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। श्रीलंका की टीम ने आयरलैंड तो इंग्लैंड की टीम ने अफगानिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ अपना खाता खोला है।
ये भी पढ़ें- आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन, विराट कोहली ने ऐसे छीना PAK के जबड़े से जीत; पढ़िए आखिरी 6 गेंद का रोमांच
मेजबान ऑस्ट्रेलिया को अभी भी है जीत की तलाश
दूसरी तरफ ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर है। श्रीलंका की टीम दूसरे नंबर पर इंग्लैंड तीसरे पर है। जबकि अपना पहला मुकाबला गंवाने वाली अफगानिस्तान आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः चौथे पांचवें और छठे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और अफगानिस्तान को अभी भी पहली जीत की तलाश है।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला था बेहद रोमांचक
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे हैं आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच बीते 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर महा मुकाबला खेला गया। जहां पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान की टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। पहले बैटिंग का न्योता पाकर क्रीज पर उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने आठ विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 159 लगाए थे।
पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने क्रमशः 52 और 51 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने 53 गेंदों पर 82 रनों की जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 35 गेंदों पर 40 रनों की दमदार पारी खेली थी।
हार्दिक पांड्या ने 40 रन बनाने के अलावा पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 3 विकेट भी हासिल किए। टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले में नीदरलैंड से 27 अक्टूबर को भिड़ेगी।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK : 3 कारण, जिसके चलते पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली रोमांचक जीत; आखिरी सबसे अहम