T20 WORLD CUP: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है। Rohit Sharma के नेतृत्व में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही। भारत ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से जबकि दूसरा मुकाबला नीदरलैंड से जीता था। अब ऐसे में भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से लोहा लेते नजर आएगी।

दक्षिण अफ्रीका को रविवार के दिन मुकाबले में मात देकर भारतीय टीम सेमीफाइनल मैं पहुंचने की कोशिश को और मजबूती देना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं।

पारी की शुरुआत का जिम्मा होगा इनके कंधों पर

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अब तक असफल नजर आए हैं। हालांकि उन्हें बड़े मैचों के खिलाड़ी के तौर पर पहचान मिली है। ऐसे में वह दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अपना दम दिखाएंगे। उम्मीद है कि केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- आज होगा भारत vs दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

नंबर तीन पर विराट का दावा है मजबूत

विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं ऐसे में एक बार फिर नंबर तीन पर विराट कोहली का उतरना लगभग तय है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी जबकि नीदरलैंड्स के खिलाफ उनके बल्ले से 62 रनों की शानदार पारी निकली थी।

मध्यक्रम में ये देंगे टीम को मजबूती

विराट कोहली के नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के बाद नंबर चार पर बैटिंग के लिए सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की जगह पक्की मानी जा रही।

सूर्यकुमार यादव नीदरलैंड्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 51 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि नंबर पांच पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करते हुए भी नजर आ सकते हैं। दूसरी तरफ विकेटकीपर के तौर पर एक बार फिर रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक पर भरोसा जता सकते हैं।

ऐसा होगा टीम इंडिया का बॉलिंग डिपार्टमेंट

पिछले दो मुकाबले जीतकर उत्साह से लबरेज नजर आ रही टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मुकाबले के लिए अर्शदीप, भुवनेश्वर और मोहम्मद शमी पर दांव खेल सकती है। दूसरी तरफ स्पिन डिपार्टमेंट में कप्तान रोहित शर्मा आर अश्विन की जगह यजुवेंद्र चहल को मौका दे सकते हैं। जबकि अक्षर पटेल (Axar Patel) का अफ़्रीका के खिलाफ मुकाबले में खेलना लगभग तय है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सू्र्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli : किंग कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी, टी20 वर्ल्ड कप में हासिल किया ये विराट रिकाॅर्ड