IND vs BAN: एडिलेड में बारिश के चलते रूका भारत-बांग्लादेश मुकाबला, अगर मैच नहीं हुआ आगे तो क्या होगा?

IND vs BAN: 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 7 ओवर मेंबिना कोई विकेट खोए 66 रन बना चुकी है। फिलहाल एडिलेड में भारत-बांग्लादेश के मैच में बारिश आ गई है। इसकी वजह से मैच को रोक दिया गया है।

बारिश के चलते अगर नहीं हुआ मैच तो क्या होगा

एडिलेट में तेज बारिश आने के चलते पिच को ढक दिया गया है और अगर मैच फिर शुरू नहीं हो पाता है तो डकवर्थ लुईस नियम लागू किया जा सकता है। नियम के मुताबिक, अभी बांग्लादेश की टीम 17 रनों से आगे चल रही है। इसका मतलब है यह कि डकवर्थ लुईस का नियम लागू होने पर भारत मैच हार जाएगा।

अगर 10 ओवर का मैच हुआ तो

अगर बारिश रूक जाती है और मैच के ओवर घटाए जाते हैं तब बांग्लादेश के लिए 10 ओवर का लक्ष्य तय किया जाएगा। मौजूदा समय में अभी बांग्लादेश 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 के स्कोर पर है, तब बांग्लादेश की टीम को 18 गेंद में 23 रनों की जरूरत होगी।

लिटन दास ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 

बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 21 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर दी। फिलहाल 26 गेंद में 59 रन बनाकर लिटन दास खेल रहे हैं।

विराट कोहली की विस्फोटक पारी

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली। विराट कोहली का टूर्नामेंट में यह तीसरा अर्धशतक है। इसके पहले उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ पचासे लगाए थे।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli ने एडिलेड में रचा इतिहास, T20 वर्ल्ड कप में हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान

केएल राहुल के बल्ले का जलवा

पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल ने आज के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के लगाकर 156 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए।

वर्ल्ड कप की पिछले मुकाबलों में फ्लॉप रहने के बाद इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग उठने लगी। हालांकि, अब क्या राहुल ने अपने आलोचकों को बल्ले से करारा जवाब दिया है। केएल राहुल को शाकिब अल हसन ने पवेलियन भेजा।

रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक रहे फ्लॉप

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा 8 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या ने 6 गेंदों पर 5 रन बनाए। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 5 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इन तीनों बल्लेबाजों ने आज के मुकाबले में भारतीय दर्शकों को निराश किया।

हसन महमूद को तीन सफलताएं

बांग्लादेश के हसन महमूद ने चार ओवर में 45 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को आउट किया। बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। शाकिब अल हसन ने सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल का शिकार किया।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ गरजा विराट कोहली का बल्ला, भारत ने दिया 185 रनों का लक्ष्य