IND vs BAN: बारिश के बाद मैच शुरू, बांग्लादेश को 9 ओवर में जीत के लिए बनाने होंगे 85 रन

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड के स्टेडिटम में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में बारिश देखने को मिली, जिसकी वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

16 ओवर का हुआ मैच

एडिलेड में बारिश के बाद मैच फिर से शुरू हो गया और अब मैच 16 ओवर का होगा। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक, अब बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन बनाने हैं। यानि आखिरी 9 ओवर में 85 रनों की जरूरत है।

लिटन दास ने 21 गेंद में पूरी की फिफ्टी

185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम बारिश के पहले 7 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 66 रन बना चुकी थी। बांग्लादेश की टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज लिटन दास ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया। लिटन दास ने महज 21 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर दी। लिटन दास 26 गेंद में 59 रन बनाकर खेल रहे हैं।

विराट कोहली ने की तूफानी बल्लेबाजी

भारतीय टीम की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली। विराट कोहली का टूर्नामेंट में यह तीसरा अर्धशतक है। इसके पहले उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ पचासे लगाए थे।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli ने एडिलेड में रचा इतिहास, T20 वर्ल्ड कप में हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान

केएल राहुल ने जड़ी फिफ्टी तो इन बल्लबाजों ने किया निराश

विराट कोहली के अलावा केएल राहुल ने आज के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के लगाकर 156 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए, हालांकि इसके अलावा टीम इंडिया की तरफ से भारत के कप्तान रोहित शर्मा 8 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

वहीं हार्दिक पांड्या ने 6 गेंदों पर 5 रन बनाए। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 5 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इन तीनों बल्लेबाजों ने आज के मुकाबले में भारतीय दर्शकों को निराश किया।

ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश: नजमूल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरिफिलु इस्लाम, नूरूल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: एडिलेड में बारिश के चलते रूका भारत-बांग्लादेश मुकाबला, अगर मैच नहीं हुआ आगे तो क्या होगा?