Shahid Afridi ने की भविष्यवाणी, भारत- इंग्लैंड में कौन टीम है सेमीफाइनल जीतने की प्रबल दावेदार?

T20 वर्ल्ड कप 2022 अपने अंतिम चरण में है। सुपर 12 स्टेज के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऐसे में आज यानी कि 9 नवंबर को सिडनी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

ऐसे में इन मुकाबलों के लेकर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की कितनी उम्मीद है।

Shahid Afridi की फेवरेट है इंग्लैंड

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के ग्रुप -बी में शामिल थी। जहां पर टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया था। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अपनी पसंदीदा टीम का नाम बताया है।

पाकिस्तान के इस दिग्गज ने समा टीवी से बातचीत के दौरान कहा,’ दोनों टीमें समान रूप से संतुलित हैं और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उनका पिछला प्रदर्शन भी अच्छा रहा है, लेकिन मेरी राय में, मैं इंग्लैंड को इंडिया से 60-65 फीसदी ऊपर रखूंगा।’

बड़े मुकाबलों में गलतियों की गुंजाइश होती है ना के बराबर

Shahid Afridi ने अपनी बात ने आगे कहा,’मुझे लगता है कि अगर हम बल्लेबाजी या गेंदबाजी, यहां तक कि स्पिनरों को भी चुने तो उनका संयोजन बहुत अच्छा है।’

दूसरी तरफ Shahid Afridi यह भी मानते हैं कि नॉकआउट मुकाबले प्रेशर वाले होते हैं ऐसे में जो भी टीम अपने प्लान पर पूरी तरह काम करने में सफल रहेगी वही टीम मुकाबले में जीत दर्ज करेगी। बड़े मुकाबलों में गलतियों की गुंजाइश ना के बराबर होती है।

Shahid Afridi ने आगे कहा,”हालांकि, एक बड़ा मुकाबला है और जो टीम कम ग़लतियां करेगी, और जिस टीम में सभी 11 खिलाड़ी सौ फीसदी प्रयास करेंगे, वही टीम जीतेगी।”

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर काफी कम बातचीत की। आपको बताते चलें कि पाकिस्तान की टीम अगर – मगर के फेर से निकल कर किसी तरह सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है।

ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता