IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच आज, 10 नवंबर को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड के ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टीॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।
आज के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं। डेविड मलान और मार्क वुड नहीं खेलेंगे। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
🚨 Toss & Team News from Adelaide 🚨
England have elected to bowl against #TeamIndia in the #T20WorldCup semi-final. #INDvENG
Follow the match ▶️ https://t.co/5t1NQ2iUeJ
Here’s our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/9aFu6omDko
— BCCI (@BCCI) November 10, 2022
भारत की इस तिकड़ी को दिखाना होगा दम
भारत के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में तीन अर्धशतक लगाकर कुल 246 रन बना चुके। ऐसे में आज के मुकाबले में अगर विराट कोहली बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम को इसका फायदा मिलेगा।
दूसरी तरफ अपने पिछले दोनों मुकाबलों में अर्धशतक जमाने वाले केएल राहुल से भी भारतीय टीम को बड़ी उम्मीदें होंगी। अगर बात करें सूर्यकुमार यादव की तो सूर्यकुमार यादव ने भी इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अगर उनका बल्ला पिछले मुकाबलों की तरह दम दिखाता है तो भारतीय टीम को फाइनल का टिकट मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- भारत vs बांग्लादेश के बीच बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड्स, विराट कोहली ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी
दोनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के अब तक के सफर पर एक नज़र
T20 वर्ल्ड कप 2022 अंतिम दौर का रोमांच चल रहा है। टूर्नामेंट में आज यानी कि 10 नवंबर को एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।
अगर इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सफर की बात करें तो भारतीय टीम ने सुपर 12 चरण में खेले गए पांच मुकाबलों में चार में जीत हासिल की है। ऐसे में रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया 8 अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। दूसरी तरफ जोस बटलर की अगुवाई में अंग्रेजी में ग्रुप चरण में ग्रुप ए में दूसरे पायदान पर रहते हुए 7 अंक अर्जित कर के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
पिछले कई सालों से आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिए तरस रही है टीम इंडिया
आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। तब से लेकर आज तक भारतीय टीम आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है।
हालांकि टीम इंडिया साल 2014 के T20 वर्ल्ड कप के फाइनल और 2016 के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। लेकिन इस बार भारत के लिए विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, हार्दिक पांड्या सहित कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने में सफल रहेगी।
ये रही टीम इंडिया प्लेइंग 11
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
ये रही इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जोस बटलर (विकेटकीपर/ कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद।
ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता