कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय टीम आज यानी कि 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के लिए मैदान पर उतरी थी, लेकिन रोहित शर्मा की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में भारत को 10 विकेट से कड़ी शिकस्त दी। हार के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए। उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाजों को जीत का पूरा क्रेडिट सलामी बल्लेबाजों को जाता है।
रोहित शर्मा ने इन पर फोड़ा शर्मनाक हार का ठीक
भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा, ”आज का दिन काफी निराशाजनक रहा। हमने अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की, हालांकि हम बेहतर गेंदबाजी नहीं कर सके। यह पूरी तरह नॉकआउट मैचों में दबाव झेलने का मामला था।
सभी खिलाड़ी इस स्थिति को समझने के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। कई खिलाड़ी आईपीएल के दौरान दबाव वाले मैच खेल चुके हैं। आप किसी को दबाव से निपटना नहीं सिखा सकते, जिस तरह से हमारी गेंदबाजी की शुरुआत हुई, उसे बिल्कुल भी आदर्श नहीं कहा जा सकता गेंद से हमारा प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। उनके ओपनर (जोस बटलर और एलेक्स हेल्स) को इसका श्रेय देना होगा। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की।”
गेंदबाजों के प्रदर्शन से हुई निराशा
अपनी बात को जारी रखते हुए रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि पहले ओवर से स्विंग मिल रही थी, लेकिन सही दिशा में हमने गेंदबाजी नहीं की। हमने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दबाव को झेला। बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ ऐसा हुआ था, लेकिन आज हम ऐसा नहीं कर सके।”
गौरतलब है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गई। गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय टीम साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद आईसीसी का कोई भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी। इस बार सेमीफाइनल में पहुंचकर भारतीय टीम के आईसीसी की ट्रॉफी जीतने की उम्मीद जगी थी लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत का ये सपना भी चकनाचूर कर दिया।