3 भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद ले लेना चाहिए T20 क्रिकेट से संन्यास; आखिरी नाम सबसे अहम

टी 20I वर्ल्ड कप में Team India के असफल अभियान के बाद ऐसे बहुत सी जगह है जहां टीम को काम करने की जरूरत हैं। चाहे ओपनिंग साझेदारी हो या एक अच्छा स्पिन अटैक। इस टी20I टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जो उम्र में काफी बड़े हो चुके है और अब उनके गेम में पहले जैसी बात नहीं रही।

ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों को अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से सन्यास ले लेना चाहिए।

1. दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने इस साल तीन साल बाद टी20I टीम में जगह बनाई। इतना ही नहीं उनको ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी होने के बावजूद वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी जगह मिल गई।

पर दिनेश अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्हें 4 मैच खेलने के मौके मिले जिसमें वह पूरी तरफ से नाकाम रहें। दिनेश 37 साल के हो चुके है। भारत के पास काफी युवा विकेटकीपर विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में दिनेश कार्तिक का संन्यास लेना ही ठीक हैं।

2. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने इस पूरे साल टी20I क्रिकेट नहीं खेला था। पर जसप्रीत बुमराह के आखिर समय में चोटिल हो जाने के कारण उन्हें सीधे टी 20I स्क्वाड में जगह मिल गई। अगर बुमराह चोटिल नहीं होते तो शायद ही शमी को कभी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम में जगह मिलती।

सेलेक्टर्स ने इस साल साफ किया था कि वह टी20I में शमी के नाम पर अब विचार नहीं कर रहे हैं। ऐसे में शमी का टी20I से संन्यास लेना ही ठीक है। जिससे वह अपना ध्यान ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में लगा सके।

3. रविचंद्रन अश्विन

अश्विन इस साल 36 साल के हो चुके है। इस टी20I में उनके स्पिन में वह बात नज़र नहीं आई जैसे पहले थी। जहां वह मुश्किल से विकेट निकाल पा रहे थे। वहीं बीच के ओवर में रन गति कम करने में भी वह नाकाम रहें।

ऐसे में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनका सन्यास लेना ही ठीक रहेगा। हालांकि वह भारतीय टेस्ट टीम से जुड़े रहे सकते हैं। भारत की टीम में फिलहाल रविचंद्र अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल जैसे विकल्प मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: सेमीफाइनल में टीम इंडिया के हार के तीन सबसे बड़ा गुनहगार, आखिरी नाम सबसे अहम