IPL 2023: डिफेंडिंग आईपीएल चैंपियन हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल 2023 सीजन के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को ट्रेड कर दिया हैं। इस खबर की आधिकारिक पुष्टि 13 नवंबर को की गई है।
Gujarat Titans traded Lockie Ferguson and Rahmanullah Gurbaz to KKR.
Gujarat frees up 10cr for their auction with those two trades.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 13, 2022
बेस प्राइस से 5 गुना ज्यादा, 10 करोड़ में खरीदा गया था फर्ग्यूसन को
लॉकी फर्ग्यूसन को गुजरात फ्रेंचाइजी ने मेगा प्लेयर नीलामी में ₹10 करोड़ में खरीदा था। लॉकी फर्ग्यूसन ने उस सीजन में सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। उनकी गेंद की गति 157.3 थी।
इस साल उन्होंने 12 विकेट हासिल किए थे जबकि उनकी इकॉनमी 9 से कम की रही थी। लॉकी फर्ग्यूसन इससे पूर्व केकेआर का ही हिस्सा था। वहां उन्होंने दो सीजन में टीम का प्रतिनिधत्व किया था। जहां उनके नाम 18 मैच में 21 विकेट थे।
जेसन राय के नाम वापिस लेने के बाद गुजरात की टीम से जुड़े थे गुरबाज
वहीं अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को गुजरात टाइटंस द्वारा पिछले साल जेसन राय के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया। टीम में पहले से ही रिद्धिमान साह, मैथ्यू वॉर, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी होने के कारण उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
रॉयल चैलेंजर्स ने भी बेंड्रॉफ को किया मुंबई इंडियंस को ट्रेड
Wishing @JDorff5 the best of luck as he joins the Mumbai Indians for the upcoming IPL season. 🤝#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2023 #Trade pic.twitter.com/vDVxpY45Ds
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 12, 2022
इससे पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज जेसन बेंड्रॉफ को मुंबई इंडियंस को ट्रेड किया। आने वाले कुछ दिनों में कुछ और ट्रेडिंग देखने को मिल सकती है क्योंकि ट्रेडिंग विंडो 15 नवंबर को बंद हो जाएगी।
23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन
23 दिसंबर को कोच्चि में एक मिनी ऑक्शन होना हैं। इसमें हर फ्रेंचाइजी की पर्स वैल्यू में 5 करोड़ रुपए और जोड़े जाएंगे। एक दिवसीय मिनी-नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी।
सभी फ्रेंचाइजी को अपने पर्स में 5 करोड़ रुपये की वृद्धि प्राप्त होगी। साथ ही बचे हुए पर्स के अलावा ट्रेड किए गए खिलाड़ियों की ऑक्शन मनी भी फ्रेंचाइजी के टोटल पर्स मनी में ऐड हो जायेगी। इसी कारण फ्रेंचाइजी द्वारा ये ट्रेडिंग की जा रही है।
ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान