धोनी की टीम CSK ने इन 8 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, रविन्द्र जडेजा को लेकर बड़ा फैसला

आईपीएल 2023 के बीसीसीआई (BCCI) ने मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों को 15 नवंबर तक अपने रिटेन किए गए और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट देने को कहा था। इसी क्रम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने टीम के हरफनमौला ड्वेन ब्रावो को रिलीज करने का फैसला किया है।

आपको बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को बाहर करने का फैसला काफी चौंकाने वाला रहा है। ड्वेन ब्रावो पिछले कई वर्षों से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। मगर अब उन्हें आई पी एल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया है।

इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है उसमें क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने और रोबिन उथप्पा जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल है। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अनकैप्ड खिलाड़ियों में नारायण जगदीशन, हरी निशांत, भगत वर्मा और के एम आसिफ जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मिनी ऑक्शन के जरिए कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इसका नजारा मिनी ऑक्शन के दौरान देखने को मिल सकता है।

अगले सीजन में धोनी के साथ ही खेलते नजर आएंगे जडेजा

रिलीज किए गए खिलाड़ियों की बात करने के बाद अब बात करते हैं रिटेन किए गए खिलाड़ियों की। रिटेन किए गए खिलाड़ियों के प्रमुख नाम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का है।

ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी रिटेन किए गए हैं। हालांकि, अफवाह यह थी कि जडेजा के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के रिश्ते बिगड़ चुके हैं ऐसे में उन्हें रिलीज किया जा सकता है मगर अब चीजें बिल्कुल स्पष्ट हो गई हैं। रवींद्र जडेजा अगले सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे।

11 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स से अलग हुए ड्वेन ब्रावो

चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में साल 2011 में शामिल होने वाले ड्वेन ब्रावो का आखिरकार साल 2023 के आईपीएल से पहले सीएसके के साथ नाता टूट गया है। आगामी सत्र को लेकर टीम मैनेजमेंट कुछ नया प्लान बना रही होगी जिसके कारण चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ड्वेन ब्रावो को मिलाकर कुल 8 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट: ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीशन।

ये रही मौजूदा टीम: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबति रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक सोलंकी, महीष तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, दीपक सोलंकी दीक्षाना। पर्स शेष: 20.45 करोड़.