“मैने खुद सारी सीटें साफ की…”, भारत-न्यूजीलैंड मैच में बदइंतजामी को लेकर भड़का कमेंटेटर

साइमन डुल: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी कि 18 नवंबर को पहला T20 मुकाबला खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द किया जा चुका है।

क्रिकेट फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में रोमांच का तड़का देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

वहीं न्यूजीलैंड की सरजमीं पर आयोजित की जा रही T20 सीरीज के पहले टी20 मुकाबले के दौरान कमेंटेटर और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर साइमन डुल भड़क गए हैं। इस पूर्व दिग्गज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा की है। इस ट्वीट में उन्होंने कमेंट्री बॉक्स की गं’दी सीटें दिखाई हैं।

कमेंटेटर ने साझा की कमेंट्री बॉक्स की गंदगी की फोटो

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,’यहां खेलने का एक और बड़ा कारण है। @skystadium। मैंने अभी-अभी हमारे कमेंट्री क्षेत्र की सभी सीटों की सफाई की है ताकि हमारे विदेशी मेहमान बैठ सकें। क्या बदहाल जगह है। शर्मिंदा करने वाला।’

साफ सफाई के लिए विश्व प्रसिद्ध है न्यूजीलैंड लेकिन…

आपको बताते चलें कि क्रिकेट खेल में खराब व्यवस्था का माहौल अक्सर देखने को मिलता है जिससे फैंस और पूर्व क्रिकेटर बहुत ज्यादा दुखी होते हैं। लेकिन न्यूजीलैंड एक ऐसा देश है जहां पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। लेकिन जब एक पूर्व क्रिकेटर ने गंदी सीटों वाली तस्वीर साझा की है तो उसकी साख पर निश्चित तौर पर सवाल उठता है।

टी20 और वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाना है। दूसरा T20 मैच माउंट मनुगेई 22 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम T20 मुकाबला नेपियर में 22 नवंबर को खेला जाना है।

T20 सीरीज के समापन के बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को ईडन पार्क में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा वनडे मैच ईडन पार्क में 27 नवंबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 30 नवंबर को हेगले में खेला जाएगा। आपको बताते चलें कि T20 सीरीज के सभी मुकाबले दोपहर 12:00 बजे से खेले जाएंगे। वहीं, वनडे सीरीज के मैच सुबह 7:00 बजे से खेले जाने हैं।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट फैंस के लिए आयी बुरी खबर, रद्द हुआ भारत-न्यूजीलैंड का पहला T-20 मुकाबला, जानिए वजह