IND vs NZ: कप्तान हार्दिक पांड्या का फैसला समझ से परे, मैच विनर खिलाड़ी को नहीं दिया प्लेइंग 11 में मौका

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत और केन विलियम्सन की कप्तानी में न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 20 नवंबर को माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है।

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

संजू सैमसन को नहीं मिला प्लेइंग इलेवन में मौका

संजू सैमसन नंबर तीन पर एक बहुत भरोसेमंद बल्लेबाज है। जब जब उन्हें मौका मिला है उन्होंने योगदान दिया है। इसके अलावा संजू सैमसन की छक्के जड़ने की काबिलियत न्यूजीलैंड के छोटे मैदानों पर टीम इंडिया को काफी फायदेमंद साबित हो सकती थी,

लेकिन इन सबके बावजूद एक बार फिर से उनको नजरअंदाज करने का कप्तान हार्दिक पांड्या का फैसला समझ से परे नजर आ रहा है। संजू सैमसन को आज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया।

ये भी पढ़ें- CSK में हुई रवींद्र जडेजा की वापसी, अब सुरैश रैना भी धोनी की टीम में नई भूमिका में आ सकते नजर

जानिए टाॅस के दौरान क्या बोले हार्दिक पांड्या

वहीं टाॅस के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, “20 ओवर का खेल, रोमांचक है। हमें अभी भी परिस्थितियों का आकलन करने और यह देखने की जरूरत है कि विकेट कैसा व्यवहार कर रहा है। अगर विकेट आपकी मदद नहीं करता है, और आप शॉट खेलने की कोशिश करते हैं और विकेट खो देते हैं, और बारिश नहीं होती है, तो आप मुश्किल स्थिति में हो सकते हैं।

हम स्थिति का आकलन करेंगे और अगर बारिश होती है तो हम फिर से आकलन करेंगे। मुझे नहीं लगता कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अगर आप आते हैं तो मुझे नहीं लगता कि गति या उछाल से अब कोई फर्क पड़ता है। यह चुनौतीपूर्ण है। लेकिन आपके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे निपटने का कौशल है।”

भारत की प्लेइंग-11: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।

ये भी पढ़ें- धोनी की टीम CSK ने छोड़ा मैच विनर खिलाड़ी का साथ, 4.40 करोड़ में खरीदे दिग्गज की कर दी छुट्टी