IND vs NZ: तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी और तीसरा टी20 मुकाबला आज, 22 नवंबर को नेपियर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया मौजूदा समय में सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है।
एक तरफ जहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था तो वहीं दूसरा टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 65 रनों से जीत दर्ज की थी। जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सेंचुरी जड़ी थी।
न्यूजीलैंड ने जीता टाॅस
बात अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले को लेकर करें तो न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।
टीम इंडिया से इस स्टार प्लेयर की छुट्टी
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में नियमित कप्तान केन विलियम्सन तीसरे टी20 से बाहर हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी टिम साउदी के पास है। टिम साउदी ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। केन विलियम्सन की जगह मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया गया।
ये भी पढ़ें- गेंद से कमाल दिखाने वाले दीपक हुड्डा ने बताया, किस नंबर पर बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा पसंद
वहीं दूसरी तरफ भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की छुट्टी हो चुकी है। उनकी जगह अंतिम 11 में हर्षल पटेल को मौका दिया गया है।
कहां पर देखने को मिलेगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 मुकाबला
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज का प्रसारण टीवी पर नहीं किया जा रहा है। ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए यह बेहद बुरी खबर है। हालांकि, इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट अमेजन प्राइम की ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
ये रही न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन
फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डिरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को मिला अनिल कुंबले जैसा धाकड़ स्पिनर, डेब्यू मैच में ही जीता था मैन ऑफ द मैच का खिताब