“बाकी कप्तान खेल रहे हैं और हमारा कहां है..” रोहित शर्मा के आराम लेने पर भड़के आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के समापन के बाद दुनिया भर की टॉप टीमें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को मजबूत करने के लिए अभी से जुट गई हैं। विभिन्न टीमों के बीच श्रंखलाएं आयोजित की जा रही हैं।

भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज खेल रही है। मगर बोर्ड ने भारत के कई सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम देने का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और वर्तमान क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सवाल उठाए हैं।

बार-बार कप्तान बदलने की बोर्ड की योजना को नहीं समझ पा रहे हैं आकाश चोपड़ा

क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर एक सवाल के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें- आईपीएल के 3 स्टार बल्लेबाज, जो अगले T20 वर्ल्ड में टीम इंडिया में आ सकते है नजर, नंबर-2 तो अकेले दिला सकता है जीत

आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, “ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान,श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमें क्रिकेट खेल रही हैं और उनके नियमित कप्तान भी भागीदारी कर रहे हैं। अगर दुनिया के सभी टीमों के कप्तान खेल रहे हैं तो हमारी टीम कप्तान बदलने पर क्यों तुली हुई है।”

आकाश चोपड़ा ने अपने चैनल पर बातचीत के दौरान आगे कहा कि, “टीम को बेहतर तरीके से तैयार करने का दायित्व कप्तान का होता है। अगर आपको टीम के प्लेयरों को प्यार करना है तो फिर कप्तान को टीम के साथ होना पड़ेगा। मान लीजिए कि जिंबाब्वे न्यूजीलैंड या वेस्टइंडीज में आपका कप्तान ही नहीं है तो आप टीम को किस तरह से तैयार करेंगे।”

कप्तान को ब्रेक लेना है तो आईपीएल के दौरान ले ब्रेक

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “रोहित शर्मा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत के कप्तान होंगे। अगर क्रिकेट से ब्रेक लेना है तो आईपीएल के दौरान लीजिए। अपनी तैयारियों को मत खराब कीजिए।”

T20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए इन खिलाड़ियों को मिला है विश्राम

आपको बताते चलें कि T20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया की स्क्वायड में कई सीनियर खिलाड़ी नहीं है। टीम के नियमित कप्तान रोहित, विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ी रेस्ट कर रहे हैं।

यहां पर अगर कप्तान रोहित शर्मा की बात की जाए तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले लंबे अरसे से वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह पर शिखर धवन वनडे टीम को लीड कर रहे हैं। धवन के नेतृत्व में टीम इंडिया वर्तमान में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही। पहले मुकाबले में टीम इंडिया को धवन की अगुवाई में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया का कौन है सबसे बदनसीब खिलाड़ी? रवि शास्त्री ने बताया नाम