SL vs AFG: श्रीलंका की सरजमीं पर खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम ने क्रिकेट जगत के दिग्गजों को अपने प्रदर्शन से हैरान किया है। 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला 60 रन से गंवाने वाली अफगानिस्तान की टीम ने आखिरी मुकाबले में जोरदार संघर्ष किया।
हालांकि, चरित असलंका की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका की टीम आखिरी ओवर में जीत हासिल करने में कामयाब रही। इसी के साथ श्रीलंका ने सीरीज बराबर कर ली।
20 साल के अफगानी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इतिहास रचा
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के 20 साल के अफगानी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इतिहास बनाया है। इस अफगान ओपनर ने अपनी आखिरी पारी में तीसरा शतक जड़कर अफगानिस्तान के लिए एक इनिंग में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया है।
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने बीते बुधवार को पल्लेकेले में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 162 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर अपने देश के लिए एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।
ये भी पढ़ें- सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौटने के बाद ऋषभ पंत ने कराई बॉडी मसाज, फैंस ने लगा दी क्लास
अफगानी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 162 रनों की पारी के दौरान सिर्फ 138 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। खिलाड़ी ने पारी की 39 मी ओवर में 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने गियर बदलते हुए 38 गेंदों पर 62 रन बनाए।
अफगानिस्तान की टीम मुकाबले में 313 रन बनाने में सफल रही। किस खिलाड़ी ने सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में भी 106 रनों की शानदार पारी खेली थी।
उन्होंने अपनी 162 रनों की पारी के साथ ही साल 2015 में अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद शहजाद के द्वारा जिंबाब्वे के खिलाफ खेली गई नाबाद 131 रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करके अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करवाया है।
काफी कम उम्र में कर चुके हैं कमाल
अफगानी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने अब तक केवल 8 वनडे इनिंग्स में तीन शतक लगाने का कारनामा किया है। वे अफगानिस्तान के संयुक्त तीसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले प्लेयर हैं।
इब्राहिम जादरान ने 8 वनडे मुकाबलों में 61.85 की औसत के साथ कुल 433 रन बनाए हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी 50 रनों की हर एक पारी को शतक में तब्दील किया है। वे अब तक पिछले पांच मुकाबलों की 3 इनिंग में शतक लगाने में कामयाबी हासिल कर सके हैं।
श्रीलंका ने इस मुकाबले को आखिरी ओवर में अपने नाम किया है। के पास सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में चरित् असलंका ने 72 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 83 रन बनाए। दूसरी तरफ अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 10 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
मुकाबला हारने के बाद भी फायदे में रही अफगानिस्तान की टीम
आपको बताते चलें कि तीसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को श्रीलंका के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में हार के बाद भी राजस्थान की टीम फायदे में नजर आई।
अफगानिस्तान की टीम सीरीज नहीं जीत सकी दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था। ऐसे में सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इस सीरीज के पहले वनडे में जीत हासिल करने के साथ ही भारत में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपना स्थान पहले ही बुक कर लिया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 15 मुकाबले खेल कर 1103 हार और एक बेनतीजा मुकाबले के साथ 115 अंक लेकर सातवां स्थान हासिल किया है।
अंक तालिका में भारतीय टीम शीर्ष पर है। हालांकि, वह इस बार होने के कारण पहले ही क्वालीफाई कर चुका है। इस अंक तालिका की शीर्ष आठ टीमें सीधे तौर पर ग्रुप स्टेज में जगह बनाने में कामयाब रहेगी। दूसरी तरफ से लंका सहित कई अन्य टीमें टॉप 8 में ही जगह बना सकी। ऐसे में उन्हें क्वालीफायर खेलना होगा।
ये भी पढ़ें-बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम