ऋषभ पंत: भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी कि 4 दिसंबर से तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज की शुरूआत हो रही है। इस बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है।
बीसीसीआई ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए लिखा कि ऋषभ पंत को मेडिकल टीम से सलाह लेने के बाद वनडे सीरीज से रिलीज करने का फैसला किया गया है। हालांकि, ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज के लिए टीम से दोबारा जुड़ेंगे। उनके स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी का चयन नहीं किया गया है।
ऋषभ पंत की वनडे से बाहर होने के बाद केएल राहुल निभाएंगे विकेटकीपर की जिम्मेदारी
वनडे सीरीज से ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद पहले वनडे मुकाबले में केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इशान किशन भी मौजूद है लेकिन उन्हें पहले वनडे मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला जहीर खान जैसा खतरनाक गेंदबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता
मोहम्मद शमी भी चोट के कारण हो चुके हैं वनडे सीरीज से बाहर
आपको बताते चलें कि ऋषभ पंत से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोटिल होकर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए थे। मोहम्मद शमी भारत के लिए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलते दिखाई दिए थे। हालांकि चोट के कारण मोहम्मद शमी मौजूदा सीरीज का हिस्सा नहीं है।
बांग्लादेश के भी दो खिलाड़ी हैं चोटिल
भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे सीरीज खेलने जा रही बांग्लादेश की टीम के लिए कप्तान के टीम में ना होने से बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के रेगुलर कप्तान तमीम इकबाल चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालने का जिम्मा सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के कंधों पर है। दूसरी तरफ पहले वनडे में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी शिरकत नहीं कर रहे हैं। यह खिलाड़ी भी चोटिल है।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश ने जीता टाॅस, इस स्टार प्लेयर को मिला टीम इंडिया में डेब्यू का मौका, यहां जानें प्लेइंग 11