आईपीएल 2023: इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर माह की 23 तारीख को कोच्चि में होना है। इस ऑक्शन में दुनिया भर के कई खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा आएंगे।
इस बार की नीलामी में सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन पर रह सकती है। कहा यह जा रहा है कि यह खिलाड़ी साल 2023 की आईपीएल नीलामी में सबसे अधिक राशि में बिक सकता है। मगर अब उससे पहले एक बुरी खबर निकल कर सामने आई है।
आईपीएल 2023 की नीलामी से नाम वापस ले सकता है यह खिलाड़ी?
आपको बताते चलें कि कंगारू टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने साल 2023 में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट से पहले इस खिलाड़ी के वर्क लोड को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं।
उनका साफ तौर पर कहना है कि इस लाईमलाईट वाली क्रिकेट लीग में इस आलराउंडर के खेलने का फैसला टूर्नामेंट के नजदीक आने पर किया जा सकता है। आपको बताते चलें कि यह खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट खेलता है। इस बार इस खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने की भी मांग जोर पकड़ रही है।
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 के नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली, नंबर-1 को हर हाल में खरीदना चाहेगी सभी टीम
कोच को है इस बात का डर
आस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस ने मैकडोनाल्ड के हवाले से जानकारी देते हुए कहा,‘क्रिकेट के अगले 12 महीनों में उनका (ग्रीन) कुल कार्यभार, क्या यह चिंता का विषय है?
हां, मुझे लगता है कि यह हर खिलाड़ी के लिए चिंता का विषय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसके बारे में कई बार बात की है। यह देखना काल्पनिक है कि मार्च के अंत में वह कैसा महसूस कर रहा होगा। आईपीएल से पहले उसे बहुत क्रिकेट खेलना है और मुझे यकीन है कि वह अभी फैसला नहीं करेगा। इस पर फैसला आईपीएल से पहले किया जाएगा।’’
आईपीएल से बढ़ जाएगा खिलाड़ियों का कार्यभार
ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख कोच ने आगे कहा, ‘‘आप नहीं जानते कि 9 टेस्ट मैच और उसके बाद भारतीय सीरीज के अंत में सीमित ओवरों के कुछ मुकाबलों को खेलने से तीन महीने बाद आपका शरीर कैसा महसूस करने वाला है।”
इंडियन प्रीमियर लीग साल 2023 का आयोजन टीम इंडिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी फरवरी-मार्च और इंग्लैंड में जून और जुलाई के मध्य में किया जाना है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इससे पहले ही ग्रीन को अपने वर्क लोड के मैनेजमेंट की चुनौती के बारे में आगाह किया है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैटकमिंस बिजी शेड्यूल के कारण आईपीएल से पहले ही बाहर हो चुके हैं।
गौरतलब है कि साल 2023 के आईपीएल के लिए मिली ऑक्शन का आयोजन दिसंबर महीने की 23 तारीख को कोच्चि में किया जाना है। इस बार के ऑप्शन के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है।
ये भी पढ़ें- 16 महीने से वापसी का इतंजार, विराट कोहली की तरह बल्ले से मचाता गदर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका