वीरेंद्र सहवाग: भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है जिसमें से भारत ने अपने शुरुआती दो मैचों को गंवा दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने भारत को 5 रनों से हराया। दो मैचों में जीत के बाद बांग्लादेश की टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने कही ये बात
इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने निराशा जाहिर की है। वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा है कि, “भारतीय टीम के परफॉर्मेंस क्रिप्टो से भी तेज गिर रही है। इस समय हमें जागने की आवश्यकता है वीरेंद्र सहवाग द्वारा किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।”
ये भी पढ़ें- BCCI ने किया भारतीय टीम के अगले 3 महीने के शेड्यूल का ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
बता दें कि साल 2022 भारतीय टीम के लिए बेहद ही खराब रहा। एशिया कप 2022 में भारतीय टीम फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। वही T20 वर्ल्ड कप 2022 में भी भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार गई थी।
मौजूदा समय में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दो मैचों में हार गई तथा दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह अब इस सीरीज का तीसरा मैच नहीं खेल पाएंगे।
साथ ही मैच में रोहित के अलावा कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी आखिरी वनडे मैच में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज का तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को खेलना है। वहीं भारतीय टीम को 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलना है।
यह भी पढ़ें : मोहम्मद सिराज की ये बड़ी गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार